28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घायल उपमुखिया का पति सदर अस्पताल को रेफर

आरटीआई से कई विभागों में हुए गबन को उजागर कर चुका था जयंत सरकारी तंत्र में लूटखसोट के खिलाफ किया था धरना-प्रदर्शन सूचना आयोग में सुनवाई के बाद गिर सकती है कई लोगों पर गाज गोरौल : हाजीपुर में एक हवलदार को गोली मारकर बाल कैदी को हथकड़ी समेत भगाने की घटना की गुत्थी में […]

आरटीआई से कई विभागों में हुए गबन को उजागर कर चुका था जयंत

सरकारी तंत्र में लूटखसोट के खिलाफ किया था धरना-प्रदर्शन
सूचना आयोग में सुनवाई के बाद गिर सकती है कई लोगों पर गाज
गोरौल : हाजीपुर में एक हवलदार को गोली मारकर बाल कैदी को हथकड़ी समेत भगाने की घटना की गुत्थी में उलझी वैशाली पुलिस अभी हत्यारों का सुराग जुटाने में हाथ-पैर मार ही रही थी कि बेखौफ अपराधियों ने गोरौल थाना क्षेत्र के इनायतनगर पंचायत भवन के सामने एक आरटीआई कार्यकर्ता को गोलियों से छलनी कर दिया. गोरौल थाने से महज दो सौ मीटर की दूरी पर स्थित एक चाय की दुकान में बैठे आरटीआई कार्यकर्ता को गोली मारने के बाद अपराधी आराम से निकल भागे.
मृतक जयंत कुमार उर्फ हफिया(26) व्यासचक गांव निवासी रमेश सिंह का पुत्र था. उसकी मां सावित्री देवी इनायतनगर पंचायत की पंचायत समिति सदस्या है. गोलीबारी की इस घटना में पंचायत के उपमुखिया मुन्नी देवी के पति रामभद्र सिंह भी जख्मी हो गये. उन्हें गोरौल पीएससी में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि जयंत पंचायत से संबंधित काम निबटाने के बाद पंचायत भवन के सामने करण पासवान की दुकान पर बैठकर चाय पी रहे थे.
इसी दौरान अचानक एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने जयंत को टारगेट कर ताबड़तोड़ गोलियां चलाने लगे. हत्या के इरादे से अपराधियों के द्वारा काफी नजदीक से चलायी गयी गोलियों में छह गोली जयंत के चेहरे और सिर में लगी और वह मौके पर ही ढ़ेर हो गया. वहीं पास में ही बैठे उपमुखिया के पति व व्यासचक गांव निवासी रामभद्र सिंह को भी हाथ में गोली लगी. गोलियों की तड़तड़ाहट की आवाज सुनकर आसपास के लोग स्तब्ध रह गये. घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर थाना, प्रखंड कार्यालय और पीएचसी स्थित है.
कुछ देर के लिये वहां भगदड़ मच गयी. घटना को अंजाम देने के बाद हथियार लहराते हुए दोनों अपराधी गोरौल बाजार होते हुए नहर के रास्ते भगवानपुर की ओर निकल भागे. अपराधियों के जाने के बाद स्थानीय लोगों ने घायल उपमुखिया पति को इलाज के लिये गोरौल पीएचसी में भर्ती कराया. वहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. थाने से महज दो सौ मीटर की दूरी पर अपराधी घटना को अंजाम देकर आराम से निकल गये, जिसको लेकर आम लोग पुलिस की चौकसी पर प्रश्न चिह्न खड़ा करने लगे हैं.
जहानाबाद प्रभात
फॉगिंग मशीनें खराब, मच्छरों से नींद हराम
क्वायल भी नाकाम, स्वास्थ्य पर पड़ रहा असर
मच्छरों से बचने के लिए लोग विभिन्न ब्रांडेड कंपनियों के मॉस्किटो क्वायल और रिफील का उपयोग करने पर विवश हैं लेकिन क्वायल भी पूरी तरह काम नहीं कर पा रहा . इसका कारण है मच्छरों की संख्या में अत्यधिक वृद्धि. जब तक क्वायल जलता है उस वक्त भी लोगों के आस-पास मच्छर भिन्नभिनाते रहते हैं. लोगों को डंसता है. क्वायल का धुआं के रूप में एक तरह से जहर सांस के माध्यम से लोगों के शरीर के भीतर जा रहा है जिससे बचाव करने की जरूरत है. डॉक्टर भी इससे बचने का सलाह दे रहे हैं और नसीहत देते हैं कि मच्छरदानी का ही प्रयोग करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें