29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

VIDEO : वैशाली के गोरौल में RTI एक्टिविस्ट की दिन-दहाड़े गोली मारकर हत्या

वैशाली : बिहार के वैशाली जिले में बेखौफ अपराधियों ने दिन-दहाड़े एक आरटीआइ कार्यकर्ता की हत्या कर सनसनी फैला दी है. बताया जा रहा है कि इस आरटीआइ कार्यकर्ता ने कई सफेदपोशों के खिलाफ अभियान छेड़ रखा था. कार्यकर्ता के दुश्मन काफी बढ़ चुके थे.उसने जिले के कई राजनेताओं और पुलिसवालों के खिलाफ आरटीआइके माध्यम […]

वैशाली : बिहार के वैशाली जिले में बेखौफ अपराधियों ने दिन-दहाड़े एक आरटीआइ कार्यकर्ता की हत्या कर सनसनी फैला दी है. बताया जा रहा है कि इस आरटीआइ कार्यकर्ता ने कई सफेदपोशों के खिलाफ अभियान छेड़ रखा था. कार्यकर्ता के दुश्मन काफी बढ़ चुके थे.उसने जिले के कई राजनेताओं और पुलिसवालों के खिलाफ आरटीआइके माध्यम से बड़ी जानकारी हासिल की थी और चर्चा में बना हुआ था.

जानकारी के मुताबिक घटना जिले के गोरौल की है, जहां इनायतनगर पंचायत समिति सदस्य सावित्री देवी के पुत्र जयंत उर्फ हैप्पी पर अपराधियों ने गोलियां बरसायी. गोलीबारी की इस घटना में इसी पंचायत के उप मुखिया के पति अरविंद सिंह भी गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गये. उन्हें इलाज के लिये स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घटना के बाद स्थानीय लोग गुस्से में आ गये और उनलोगों ने नेशनल हाइवे 78 और 77परशव को रखकर सड़क जामकर दिया और आगजनी करने लगे. सूचना के बाद पहुंची पुलिस किसी तरह उन्हें समझा बुझा रही है. घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा है. पूरे बाजार में दहशत का आलम है.

मृतक जयंत उर्फ हैप्पी एक सक्रिय कार्यकर्ता था और उसने सामाजिक मुद्दों को लेकर कई बार सूचना के अधिकार कानून के तहत खुलासे किये थे. उसने आरटीआइ की मदद से गोरौल के पूर्व थानाध्यक्ष से लेकर कई पुलिस कर्मियों कर खिलाफ दस्तावेज निकाले थे और राजनेताओं के खिलाफ भी उसने आरटीआइ की मदद से कई साक्ष्यजमा किये थे. उसके मामलों की सुनवाई कई बार राज्य सूचना आयोग तक में भी हुई थी.

यह भी पढ़ें-
बिहार : बेगूसराय में गवाह की दिन-दहाड़े गोली मारकर हत्या

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें