24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हवलदार को गोली मारकर एक बाल कैदी को हथकड़ी समेत लेकर फरार

हाजीपुर : नगर थाना क्षेत्र के कचहरी रोड स्थित जुवेनाइल कोर्ट (बाल न्यायालय) परिसर में मंगलवार को उस समय अफरातफरी मच गयी जब अपराधी एक हवलदार को गोली मारकर एक बाल कैदी को हथकड़ी समेत लेकर फरार हो गये. घटना कोर्ट परिसर के बरामदा में उस समय हुई जब कोर्ट में पेशी के बाद हवलदार […]

हाजीपुर : नगर थाना क्षेत्र के कचहरी रोड स्थित जुवेनाइल कोर्ट (बाल न्यायालय) परिसर में मंगलवार को उस समय अफरातफरी मच गयी जब अपराधी एक हवलदार को गोली मारकर एक बाल कैदी को हथकड़ी समेत लेकर फरार हो गये. घटना कोर्ट परिसर के बरामदा में उस समय हुई जब कोर्ट में पेशी के बाद हवलदार बाल कैदी को लेकर सदर कोर्ट हाजत में ले जा रहा था. स्थानीय लोगों ने घायल हवलदार को इलाज के लिये आनन-फानन में सदर अस्पताल पहुंचाया.

हवलदार को सीने और कंधे में तीन गोलियां लगी थीं. इलाज के दौरान सदर अस्पताल में उसकी मौत हो गयी. मृतक हवलदार राम इकबाल रविदास (50) पुनपुन जिले के जाहिरपुर गांव निवासी बाबूलाल रविदास का पुत्र था. वह सदर कोर्ट हाजत में हवलदार के पद पर पदस्थापित था. मौके से फरार बाल कैदी प्रिंस कुमार उर्फ अभिजीत गोरौल थाना क्षेत्र के हुसैना खुर्द गांव निवासी नंदकिशोर सिंह का पुत्र है. इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में खलबली मच गयी.
एसपी राकेश कुमार, एएसपी अजय कुमार, बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन हाजीपुर के अध्यक्ष रामाकांत राम, पुलिस लाइन से मेजर, नगर थानाध्यक्ष सुनील कुमार सहित जिले के तमाम वरीय पुलिस पदाधिकारी सदर अस्पताल पहुंच गये.
उधर जिला जज अखिलेश कुमार जैन ने बाल न्यायालय पहुंचकर स्थिति की जानकारी ली. पुलिस ने घटनास्थल के समीप से तीन खोखे बरामद किये. शव का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया. परिजनों के पहुंचने के बाद हाजीपुर पुलिस लाइन में मृतक हवलदार को सशस्त्र सलामी दी गयी. इस मौके पर डीएम रचना पाटिल, एसपी, एएसपी, मृतक के पुत्र और पत्नी सहित अन्य रिश्तेदार उपस्थित थे. बाद में जिला प्रशासन द्वारा पुलिस वैन से शव को हवलदार के पैतृक गांव जाहिरपुर भेजा.
सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से खुलेगा अपराधियों का राज
घटना के बाद पुलिस वहां लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने मे जुट गयी है. नगर थानाध्यक्ष सुनील कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी कचहरी रोड स्थित कुछ दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखने में जुटे रहे. सूत्रों के अनुसार पुलिस को सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से कुछ अहम सुराग भी मिल चुके हैं. नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि फरार कैदी पहले भी लूट व अपहरण जैसे कई गंभीर आपराधिक मामलों में जेल जा चुका है. फरार कैदी जुवेनाइल कोर्ट में अपनी आयु के सत्यापन के लिए आया था. हवलदार की मौत के बाद दुकानदारों में भय और आक्रोश का माहौल देख गया. इधर दिनदाहड़े अपराधियों द्वारा हवलदार की गोली मारकर हत्या किए जाने की घटना के बाद आस-पास के कई दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर दी थीं. दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे नगर थानाध्यक्ष ने आस-पास के लोगों से गहन पूछताछ की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें