10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाजीपुर कारागार से पहले भी फरार हो चुके हैं कई कैदी

हाजीपुर : मंगलवार को कचहरी रोड स्थित जुवेनाइल कोर्ट से एक कैदी के फरार होने की घटना जिले के कोई पहली घटना नहीं है. इसके पहले भी हाजीपुर मंडल कारा में बंद कैदी पुलिस काे चकमा देकर भाग निकलने में सफल हुए थे. हालांकि कुछ मामलों में पुलिस ने फरार कैदियों को बाद में धरदबोचा […]

हाजीपुर : मंगलवार को कचहरी रोड स्थित जुवेनाइल कोर्ट से एक कैदी के फरार होने की घटना जिले के कोई पहली घटना नहीं है. इसके पहले भी हाजीपुर मंडल कारा में बंद कैदी पुलिस काे चकमा देकर भाग निकलने में सफल हुए थे. हालांकि कुछ मामलों में पुलिस ने फरार कैदियों को बाद में धरदबोचा था, लेकिन कुछ कैदी अभी भी पुलिस रिकॉर्ड में फरार चल रहे हैं.

16 जुलाई, 2013
हाजीपुर कोर्ट परिसर में अपराधी देशी बम का धमाका कर एक कैदी को भगाने में सफल हुए थे. बम के हमले में एक महिला सिपाही जख्मी हुयी थी. जांच के दौरान नगर पुलिस ने कोर्ट परिसर से चार जिंदा बम बरामद किये थे.
6 अक्तूबर, 2017
हाजीपुर मंडल कारागार से तीन कैदी अजय शाह, निरंजन और बिट्टू कुमार पुलिस को चकमा देकर फरार हो गये थे. रेलवे के मामले में पेशी के लिए वैन से कैदियों को सोनपुर रेलवे मजिस्ट्रेट कोर्ट में ले जाया जा रहा था. तीनों गाड़ी से कूद गये थे ़
सदर अस्पताल के कैदी वार्ड के बाथरूम का वेंटीलेटर काटकर पाइप के सहारे अनिल पासवान नामक एक कैदी फरार हो गया था. इस सिलसिले में कैदी वार्ड ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से एसपी ने निलंबित कर दिया था.
6 मार्च, 2017
इसके अलावे हाजीपुर कोर्ट से पेशी के दौरान तीन कैदी ड्यूटी पर तैनात सिपाही की आंख में मिर्च का पाउडर डालकर कोर्ट परिसर की चहारदीवारी फांदकर फरार हो गये थे.
पुलिस ने नौ अपराधियों को धरदबोचा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें