18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में नहीं रुक रहा देशी शराब का कारोबार

पुलिस की सुस्ती से तस्करों में खौफ नहीं हाजीपुर : वैशाली जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में देसी व विदेशी शराब का कारोबार किया जा रहा है. जिले में रोज तकरीबन पचास लाख का कारोबार किये जाने की सूचना है. इतने बड़े पैमाने पर हो रहे शराब के कारोबार को रोकने में वैशाली पुलिस और […]

पुलिस की सुस्ती से तस्करों में खौफ नहीं

हाजीपुर : वैशाली जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में देसी व विदेशी शराब का कारोबार किया जा रहा है. जिले में रोज तकरीबन पचास लाख का कारोबार किये जाने की सूचना है. इतने बड़े पैमाने पर हो रहे शराब के कारोबार को रोकने में वैशाली पुलिस और उत्पाद विभाग की पुलिस पूरी तरह विफल नजर आ रहा है. पान की दुकान से लेकर, चाय दुकान और अन्य जगहों पर धड़ल्ले से शराब की बिक्री होती है. खास कर राघोपुर प्रखंड के दियारा क्षेत्रों में देशी शराब का कारोबार काफी चरम पर है.
वहां से तैयार की गयी शराब की मांग जिले के आसपास के इलाको में काफी है. कारोबारी पुलिस को बड़ी आसानी से चकमा देकर पटना के आसपास के इलाकों में देशी शराब पहुंचा रहे है. हालांकि उत्पाद विभाग की टीम द्वारा राघोपुर दियारा क्षेत्रों में छापेमारी कर देशी शराब की कई भट्टियों को ध्वस्त किया गया है. इसके बावजूद भी देशी शराब का कारोबार नहीं रूक रहा है. धंधेबाज पुलिस को बड़ी आसानी से चकमा देकर अपना कारोबार कर रहे हैं.
सूत्रों के अनुसार पिछले कुछ माह में देशी व विदेशी शराब का कारोबार काफी बढ़ा है. देशी शराब के सेवन से सेहत पर काफी असर पड़ता है. लगातार देसी शराब पीने से लिवर कैंसर एवं पेट में कई अन्य भयंकर बीमारी पैदा होती है. बताया जाता है कि इस दारू का ग्राहक खास तौर पर मजदूर वर्ग के लोग होते हैं. इन्हें यह बड़ी आसानी और सस्ती में मिल जाता है. ये लोग दिन भर की मजदूरी के बाद नशा करने के लिए देशी शराब पीते है. होली पर्व को लेकर शराब कारोबारियों पर नकेल कसने के लिए वैशाली एसपी राकेश कुमार के निर्देश पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में विशेष अभियान चलया जायेगा.
हर चौक- चौराह पर पुलिस की गश्ती रहेगी. साथ ही हर चौक- चौरहों पर पुलिस बल की तैनाती की जायेंगी. शराबियों पर नजर रखने के लिए ही उत्पाद विभाग की टीम सादे लिबास में ब्रेथ एनलाइजर के साथ बाइक से रहेंगे. जो भी शराब के नशे में होंगे ब्रेथ एनलाइजर लगा कर उसी जांच की जायेगी.
क्या कहते हैं पदाधिकारी
होली पर्व को लेकर शराब कारोबारियों पर नकेल कसने के लिए छापेमारी की जा रही है. वही होली के दिन शराबियों पर नजर रखने के लिए ही उत्पाद विभाग की टीम सादे लिबास ब्रेथ एनलाइजर के साथ बाइक से रहेंगे.
सुनील कुमार सिन्हा, उत्पाद अधीक्षक
कहां-कहां हो रहा है शराब का कारोबार
जानकारी के अनुसार महुआ, राघोपुर, बेलसर,गोरौल, पातेपुर, जंदाहा, बिदुपुर,लालगंज, भगवानपुर, महनार, देसरी,सहदेई, राजापाकर, चेहराकलां, वैशाली और हाजीपुर प्रखंड क्षेत्र में दर्जनों फैक्टरी चलाये जाने की सूचना है जहां पर देसी शराब बनाया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें