जंदाहा : थाना क्षेत्र के हर प्रसाद चौक स्थित दो दुकानों से अज्ञात चोरों ने रविवार की देर रात में दुकान का शटर काट कर लाखों रुपये का सामान चुरा लिया. चोरी की घटना जनरल व किराना स्टोर तथा रेडीमेड एंड वस्त्रालय के दुकान में घटी. जानकारी के मुताबिक हाजीपुर-जंदाहा एनएच-322 के हर प्रसाद पेट्रोल पंप के नजदीक चोरों ने दो दुकानों के शटर काट कर लाखों रुपये की चोरी कर ली गयी. महीपुरा निवासी सुभाष कुमार का जनरल स्टोर एवं सोहरथी निवासी शुभम कुमार का रेडीमेड एंड वस्त्रालय की दुकान है. सभी दुकानदार रात में दुकान बंद कर घर चले गये थे.
अगले सुबह ग्रामीणों की नजर उक्त दुकान पर पड़ी, जिसका शटर कटा हुआ था. इसकी जानकारी दोनों दुकानदारों को दी गयी. दुकानदार भागे-भागे अपनी दुकान पर पहुंचे. चोरी की घटना की सूचना को सूचना दी गयी. मौके पर पुलिस पहुंचकर जांच में जुट गयी. जांच के क्रम में पता चला कि जेनरल स्टोर से लगभग डेढ़ लाख रुपये एवं रेडीमेड से ढाई लाख रुपये के कपड़ों की चोरी हो गयी है. इस संबंध अज्ञात चोरों के विरुद्ध जंदाहा थाना कांड संख्या 39/18 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थानाध्यक्ष ओम प्रकाश से पूछे जाने पर कहा कि जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.