हाजीपुर : सदर थाना क्षेत्र के महात्मा गांधी सेतु मुख्य मार्ग के बीएसएनएल गोलंबर के समीप मंगलवार की सुबह एक तेज रफ्तार की टैंकर ने बाइक में ठोकर मार दिया, जिसमें बाइक सवार दो परीक्षार्थी घायल हो गया. घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गयी. स्थानीय लोगों ने घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया.
घायलों में भगवानपुर थाना क्षेत्र के रसुलपुर तुर्की निवासी शिवनाथ पासवान की पुत्री 17 वर्षीय पिंकी कुमारी और 16 वर्षीय राधना कुमारी शामिल है. घटना में एक अन्य आंशिक रूप से घायल युवती के बहनोई लालगंज थाना क्षेत्र निवासी रामानंद पासवान का पुत्र 24 वर्षीय राहुल पासवान शामिल है. घायलों को सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद एक परीक्षार्थी को बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया.
घटना की जानकारी मिलते ही संबंधी एवं परिजनों की सदर अस्पताल में भीड़ जमा हो गयी. जानकारी के अनुसार बाइक पर सवार होकर तीनों मैट्रिक की परीक्षा देने बिदुपुर थाना के पानापुर धर्मपुर स्थित एक विद्यालय में जा रहे थे. इसी दौरान बीएसएनएल गोलंबर के पास टैंकर ने बाइक सवार को ठोकर मार दिया, जिसमें तीनों घायल हो गये. घटना के बाद भाग रहे टैंकर को स्थानीय लोगों ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया.