21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दो घरों का ताला काटकर 3.5 लाख के जेवरात की चोरी

घटना. बिदुपुर में चोरी की घटना के बाद लोगों में आक्रोश बिदुपुर : बिदुपुर थाना क्षेत्र के सहदुलहपुर धबौली पंचायत के बसंतपुर ककरहटा गांव में बीते गुरुवार की देर रात चोरों ने दो बंद घरों का ताला काटकर लाखों रुपये की संपत्ति चोरी कर ली. इस बात की भनक आसपास के लोगों को नहीं लगी. […]

घटना. बिदुपुर में चोरी की घटना के बाद लोगों में आक्रोश

बिदुपुर : बिदुपुर थाना क्षेत्र के सहदुलहपुर धबौली पंचायत के बसंतपुर ककरहटा गांव में बीते गुरुवार की देर रात चोरों ने दो बंद घरों का ताला काटकर लाखों रुपये की संपत्ति चोरी कर ली.
इस बात की भनक आसपास के लोगों को नहीं लगी. बताया जाता है कि गृहस्वामी दिल्ली और असम में व्यवसाय करते हैं. इस संबंध में पूर्व पंचायत समिति सदस्य उमेश कुमार सिंह ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. चोरी की इस घटना से ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त है.
जानकारी के अनुसार चोरों ने पंकज कुमार सिंह और अजय सिंह के बंद घरों का ताला काट कर लाखों रुपये की संपत्ति चोरी कर ली. घर में लगे गेट का ग्रिल काट कर चोर घर के अंदर प्रवेश किया था और चोरी की घटना को अंजाम दिया. हालांकि आसपास में कई घर हैं, लेकिन किसी को भनक तक नहीं लगी. पंकज कुमार सिंह के घर से चोरी गये सामानों में लगभग ढ़ाई लाख रुपये का जेवरात सहित अन्य सामान शामिल है.
चोरों ने घर में रखा एक ब्रीफकेस और ट्रंक को तोड़कर घटना को अंजाम दिया. चोरों ने जेवरात खोजने के लिये घर में स्थित टीन की कोठी में रखे गेंहू और सरसों को भी बाहर निकाल कर खोजबीन की . ग्रामीणों ने बताया कि पंकज सिंह के घर में शादी होने वाली है . इसी सिलसिले में वे घर आये हुये थे . इसी बीच दिल्ली स्थित आवास पर भी चोरी हो गयी थी. दिल्ली स्थित घर में चोरी होने की जानकारी मिलने पर वे दिल्ली चले गये थे. यहां भी उनके घर में चोरी हो गयी.
वहीं दूसरी ओर अजय सिंह के घर से चोरों ने लगभग एक लाख रुपये के जेवरात चुरा लिये. चोरी गये सामान में सोने की सिकड़ी, बाली, अंगूठी आदि शामिल है. घटना की सूचना पर शुक्रवार की सुबह आसपास के काफी संख्या में लोग जुट गये. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रितेश कुमार मंडल, एसआई गजेंद्र सिंह, विजय कुमार पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गये.
क्या कहते हैं पदाधिकारी
थाना क्षेत्र के ककरहटा गांव में दो घरों में चोरी की घटना हुई है. घर का ताला काटकर चोरों ने घटना को अंजाम दिया है. दोनों घटना के संबंध में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है . पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है .
रीतेश कुमार मंडल, थानाध्यक्ष, बिदुपुर
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel