13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठंड का प्रकोप जारी, जनजीवन अस्त-व्यस्त

पटेढ़ी बेलसर : लगातार पड़ रही ठंड से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त है. पछुआ हवा के साथ पर रही कपकपाती ठंड से लोगों का जीना दूभर हो गया है. मौसम की बेरुखी से दिन में भी लोगों को घर में ही दुबके रहना पड़ रहा है. जरूरी कार्यों से ही लोग घर से बाहर निकल रहे […]

पटेढ़ी बेलसर : लगातार पड़ रही ठंड से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त है. पछुआ हवा के साथ पर रही कपकपाती ठंड से लोगों का जीना दूभर हो गया है. मौसम की बेरुखी से दिन में भी लोगों को घर में ही दुबके रहना पड़ रहा है. जरूरी कार्यों से ही लोग घर से बाहर निकल रहे हैं. ठंड से मजदूर वर्ग के लोगो को भी मुसीबत में डाल दिया है. मजदूरों को जीविका का संकट खड़ा हो गया. आलू में झुलसा रोग का प्रकोप फैल रहा है. इसके अलावे मटर की फसल को भी क्षति पहुंच रही है.

अत्यधिक ठंड को देखते हुए जिला पार्षद बबिता नारायण ने अपने क्षेत्र के अमृतपुर पंचायत, शेखपुरा, दुमदुमा, दाउदनगर, चकलहदाद, मंसूरपुर, वैशाली, भगवतपुर आदि में अलाव की व्यवस्था कराने की मांग जिला पदाधिकारी से की है. वहीं राजद आपदा प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष राजेश राय ने भी अंचलाधिकारी से मिल कर प्रखंड के सभी चौक-चौराहे पर अलाव की व्यवस्था करने की मांग की है.

अलाव की व्यवस्था नहीं: बिदुपुर. प्रखंड क्षेत्र में निरंतर पड़ रही भीषण ठंड के बाद भी अलाव की व्यवस्था कहीं भी नहीं देखी जा रही है. भीषण शीतलहर लगभग एक पखवारा से पड़ने के बावजूद भी सरकार एवं स्थानीय प्रशासन पूर्ण रूपेण संवेदनहीन बनी हुई है, जिसके कारण दैनिक मजदूरों, रिक्शा चालक, टमटम चालक सहित फुटपाथ पर जीवन गुजर बसर करने वाले काफी परेशान दिख रहे हैं. एक दो दिन केवल खानापूर्ति के लिए कुछ जगहों पर लकड़ी जला दिये गये है, जिसके कारण आम लोग काफी परेशान दिख रहे है. प्राप्त जानकारी के अनुसार बिदुपुर बाजार, मायाराम हाट, चकौसन बाजार, चकसिकन्दर सहित ड़ेवा चौक, रजासन चौक, पानापुर धर्मपुर आदि जगहों पर भीड़ भार काफी संख्या में अधिक रहते हैं. इस संबंध में सीओ संजय कुमार राय ने बताया कि उन्हें मात्र 34 सौ रुपये आपदा विभाग मिले हैं. इतना में कितना लकड़ी होगा, वहीं विभाग द्वारा दी गयी राशि ऊंट के मुंह में जीरा के समान है. विभाग की उदासीनता के कारण आम लोग परेशान हैं.
ठंड लगने से एक महिला की मौत : राजापाकर. ठंड लगने से एक महिला की मौत हो गयी. परिजनों के 60 वर्षीया फूला देवी सुबह अपने घरों का सारा काम-काज कर झाड़ू लगा रही थी. वह थरथराते हुए कांपते हुए जमीन पर गिर गयी और मौके पर उसकी मौत हो गयी. उसके दो लड़का एवं तीन लड़की है. वह बेहद गरीब परिवार से आती है.
स्थानीय मुखिया शत्रुघ्न प्रसाद सिंह मौके पर पहुंचे एवं कबीर अंत्येष्टि योजना से लाभ को तीन हजार दिये गये

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें