हाजीपुर : कड़ाके की सर्दी से बच्चों को सुरक्षा प्रदान करने को लेकर जिला प्रशासन की ओर से 13 जनवरी तक कक्षा एक से पांच तक के बच्चों की पढ़ाई स्थगित रखने संबंधी आदेश बुधवार को जारी किया गया है. मालूम हो कि ठंड के कारण स्कूलों के संचालन में बदलाव और कक्षा एक से पांच तक के बच्चों का पठन-पाठन बंद रखने का आदेश प्रशासन की ओर से तीसरी बार जारी किया गया है. पहला आदेश छह जनवरी तक लागू था, उसके बाद का आदेश दस जनवरी तक प्रभावी था.
जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ. संगीता सिन्हा ने बताया कि कक्षा छह से आठ तक के बच्चों का पठन-पाठन कार्य संबंधित स्कूलों में 11 से अपराह्न तीन बजे तक संचालित होगा. साथ ही नौवीं और दसवीं कक्षा के बच्चों के पठन-पाठन कार्य का संचालन भी स्कूलों में पूर्वाह्न 11 से अपराह्न तीन बजे तक ही संचालित होगा. वहीं जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ. संगीता सिन्हा ने कहा िक कड़ाके की ठंड से मासूम बच्चों की सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग की ओर से संयुक्त रूप से समन्वय स्थापित कर स्कूल संचालन को लेकर निर्णय लिया गया है. हालांकि आधिकारिक आदेश जिलाधिकारी की ओर से जारी किया गया है.