लालगंज नगर : प्रखंड क्षेत्र के करताहां थाना अंतर्गत हाजीपुर-लालगंज मुख्य मार्ग पर देवी स्थान चौक के समीप सोमवार की देर रात एक हार्डवेयर दुकान से डेढ़ लाख रुपये के सामान चोरी हो गयी. घटना की जानकारी दुकानदार विजय कुमार सिंह को उस वक्त हुई, जब मंगलवार की सुबह वह दुकान खोलने गये. इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी गयी. सूचना पर पहुंची करतांहा पुलिस घटनास्थल का जायजा लिया. जानकारी के अनुसार घटारो गांव निवासी विजय कुमार सिंह शिव शक्ति हार्डवेयर नामक दुकान चलाते हैं.
प्रतिदिन की भांति सोमवार की रात नौ बजे दुकान बंद कर घर चले गये थे. जब वे मंगलवार की सुबह अपनी दुकान खोलने गये तो जैसे शटर उठाया कि अंदर का दृश्य देख कर अवाक रह गये. दुकान की सामान इधर-उधर बिखरे पड़े थे. काउंटर के गल्ला को तोड़ कर उसमें रखे लगभग नौ हजार रुपये ले गये. दुकान में बेचने के लिए रखी एचपी के पांच मोटर सहित अन्य कीमती सामान के चोरी कर ली. दुकानदार ने बताया की चोर पीछे के रास्ते से दुकान के अंदर घुसे थे. मौके पर पहुंची ने आसपास के लोगों से पूछताछ की. पुलिस ने चोरी की घटना की पुष्टि की है.