महुआ : प्रखंड क्षेत्र के जलालपुर गंगटी पंचायत में एक साथ माता-पिता व बेटा की संदिग्ध मौत का खुलासा दूसरे दिन भी नहीं होने से लोगों के बीच उक्त घटना पहेली बनती जा रही है. इसे लेकर शुक्रवार को भी अंदरखाने दिनभर चर्चा होती रही लेकिन कोई भी मुंह खोलने को तैयार नहीं है. दूसरी ओर पुलिस ने भी इस पर चुप्पी साध ली है. साथ ही शिकायत आने पर ही कार्रवाई की बात कही है. ऐसे में अब लोगों को मृतक दंपति के एक अन्य बेटे का इंतजार है, जो कानपुर में रहकर मजदूरी करता है.
Advertisement
पहेली बनी मां-बाप और बेटे की मौत
महुआ : प्रखंड क्षेत्र के जलालपुर गंगटी पंचायत में एक साथ माता-पिता व बेटा की संदिग्ध मौत का खुलासा दूसरे दिन भी नहीं होने से लोगों के बीच उक्त घटना पहेली बनती जा रही है. इसे लेकर शुक्रवार को भी अंदरखाने दिनभर चर्चा होती रही लेकिन कोई भी मुंह खोलने को तैयार नहीं है. दूसरी […]
मालूम हो कि पंचायत के फुलार गांव निवासी 60 वर्षीय प्रभु राय, उसकी पत्नी 56 वर्षीय यशोदा देवी तथा पुत्र 30 वर्षीय उपेंद्र राय की मौत बुधवार की देर रात घर में ही संदिग्ध स्थिति में हो गयी थी. एक साथ तीन-तीन लोगों की मौत की सूचना गुरुवार की सुबह जंगल में आग की तरह फैल गयी, लेकिन कोई कुछ कर पाता इससे पहले ही ग्रामीणों ने आनन-फानन में शवों का अंतिम संस्कार कर दिया.
घटना के संबंध में कोई जहर खाकर खुदकुशी करने तो कोई जहर खिलाकर हत्या करने की बात बता रहा है. मौके पर पहुंची पुलिस भी जांच-पड़ताल की जगह दूध में छिपकली गिरने की कहानी सुनकर वापस लौट आयी. ऐसे मेें फिलहाल तीन मौतों की गुत्थी रहस्य बनकर रह गयी है. शवों का पोस्टमार्टम नहीं होने से पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं.
लोग घटना की हकीकत जानने को लेकर बेचैन हैं. वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घटना के संबंध में कोई शिकायती पत्र आने के बाद ही कार्रवाई की जा सकती है. बताया जा रहा है कि मृतक दंपति का एक बेटा कानपुर में रहता है. उसके आने के बाद ही मामले में कुछ नया मोड़ आ सकता है. दूसरी ओर घटना के बाद से मृतक उपेंद्र की पत्नी सुजाता और उसकी पुत्री अपनों के गम में पूरी तरह टूट चुकी हैं.
आखिर कौन उठायेगा तीन मौतों के रहस्य से पर्दा, गांव में छायी वीरानगी
दूसरे दिन भी आसपास क्षेत्रों में होती रही चर्चा, पुलिस ने भी साधी चुप्पी
बिना पोस्टमार्टम के ही शवों का कर दिया गया अंतिम संस्कार
जान जोखिम में डाल पिता ने बचायी पुत्री की अस्मत
दुष्कर्म के प्रयास की घटना के चार महीने बाद दर्ज हुई प्राथमिकी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement