बिदुपुर : पुत्री की अस्मत बचाने के लिए एक पिता ने अपनी जान की बाजी लगा दी. आरोपितों के हमले में पिता-पुत्री दोनों ही गंभीर रूप से जख्मी हो गये. चार माह बाद पिता ने पुलिस को इस मामले में आवेदन दिया है, जिसके आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. मामला बिदुपुर थाना क्षेत्र के मथुरा गांव का है.
पुलिस को दिये गये आवेदन में पीड़ित पिता ने बताया कि पांच सितंबर को उसकी पुत्री बथान में मवेशियों को खिलाने गयी थी. उसी समय पड़ोस का ही बाबूराम कुमार पूनम का हाथ पकड़कर छेड़छाड़ करने लगा था. जब पुत्री ने इसका विरोध किया तो कपड़े फाड़ दिये और दुराचार का प्रयास किया. शोर सुनकर उन्होंने पुत्री को बचाने का प्रयास किया इस पर आरोपितों ने हसुआ से हमला कर जख्मी कर दिया. हमले में पिता-पुत्री गंभीर रूप से जख्मी हो गये.
उन्होंने बताया कि घटना के बाद पिता व पुत्री इलाज करा रहे थे. इस दौरान उन लोगों ने पुलिस को सूचना भी देनी चाही थी लेकिन गांव के ही पंचों ने सुलह करने की बात कही. इस कारण पीड़ित परिवार पुलिस के पास नहीं गया. चार माह बाद मामले में केस दर्ज कराया गया है. बिदुपुर थानाध्यक्ष के अनुसार पिता के आवेदन पर बाबूराम कुमार एवं रामदयाल सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. नामजदों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.