शौचालय व प्रयोगशाला सहित अन्य सुविधाओं का है अभाव
Advertisement
1429 छात्र-छात्राओं के िलए मात्र आठ कमरे
शौचालय व प्रयोगशाला सहित अन्य सुविधाओं का है अभाव लालगंज : जीए उच्च विद्यालय लालगंज में हाईस्कूल के लिए आवश्यक सुविधाओं का घोर अभाव है. सुविधाओं के अभाव में उक्त स्कूल का संचालन बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है. हाईस्कूल की व्यवस्था के लिए अनिवार्य स्कूल भवन भी विद्यालय के पास उपलब्ध नहीं है, […]
लालगंज : जीए उच्च विद्यालय लालगंज में हाईस्कूल के लिए आवश्यक सुविधाओं का घोर अभाव है. सुविधाओं के अभाव में उक्त स्कूल का संचालन बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है. हाईस्कूल की व्यवस्था के लिए अनिवार्य स्कूल भवन भी विद्यालय के पास उपलब्ध नहीं है, और विद्यालय को उत्क्रमित कर इंटर स्तरीय विद्यालय बना दिया गया. जिसे सरकार द्वारा वर्ष 2017 में अनुमति दिये जाने के बाद से उक्त स्कूल में इंटर तक का शिक्षण कार्य रोजाना संपन्न कराया जा रहा है.
जहां इंटर के तीनों संकाय आर्ट, साइंस एवं कॉमर्स के एक एक 40- 40 छात्रों का बैच चल रहा है. भवन के अभाव में पठन पाठन संबंधी कार्य में भी परेशानी हो रही है. उच्च विद्यालय के छात्र-छात्राओं की बात करें तो इस विद्यालय में नौंवी कक्षा में 648, दसवीं कक्षा में 781 छात्र छात्राएं समेत कुल 1429 विद्यार्थी नामांकित है.
जिसे 13 सेक्शनों यानि नौवीं में छह तथा दसवीं में सात सेक्शनों में बाट कर पढ़ाई की व्यवस्था की गयी है. जिसके लिए मात्र आठ क्लास रूम की व्यवस्था है. जिसमें से तीन क्लास रूम बेहद जर्जर भवन में संचालित हो रहे हैं. इस स्थिति में 10 सेक्शन पांच रूम में यानी दो दो सेक्शन प्रति रूम की व्यवस्था की गयी है. जबकि तीन सेक्शनों के छात्र-छात्राओं का वर्ग संचालन बरामदे पर ही किया जाता है. जबकि बचे तीन रूम में से एक एक रूम इंटर के छात्रों को दिया गया है. जिसमें कभी कभी उच्च विद्यालय के छात्र छात्राओं को भी बैठाया जाता है. कहीं किसी कमरे में कभी आर्ट, साइंस व कॉमर्स के छात्रों को भी एक साथ बैठाकर वर्ग संचालित होता है. इन समस्याओं के कारण स्कूल परिवार को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
स्कूल के नये भवन का निर्माण कराना अनिवार्य
स्कूल की समस्याओं के संबंध में स्कूल के शिक्षक बताते हैं कि जिस दिन भी शत-प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति हो जाती है. उस दिन बच्चों की उपस्थिति पंजी पर चार सेक्शनों के बच्चों को छुट्टी दे देनी पड़ती है. इन परिस्थितियों में विद्यालय में बिना नए भवन का निर्माण के इंटर के तीन वर्गों का संचालन तो दूर सिर्फ उच्च विद्यालय के छात्रों को बैठना काफी मुश्किल भरा है. जबकि स्कूल में उपस्कर की भी काफी कमी है.
विद्यालय में छात्रों के अनुपात में शिक्षकों की भी है कमी
उच्च विद्यालय में पूर्व से ही शिक्षकों का स्वीकृत पद 21 है. यानी 20 शिक्षक तथा एक प्रधानाध्यापक. जिसमें प्रधानाध्यापक को छोड़ सभी 20 शिक्षक व शिक्षिकाएं पदस्थापित है. वहीं एक संगीत शिक्षक के नये स्वीकृत पद पर भी एक शिक्षिका पदस्थापित हैं. वहीं वर्ष 2014 से इंटर विद्यालय के आठ शिक्षक भी स्कूल में पदस्थापित है. उच्च विद्यालय के छात्र-छात्राओं की संख्या के अनुपात में वर्तमान में 37 शिक्षकों की स्कूल में आवश्यकता है.
वहीं इंटर के वर्ग संचालन के लिए आठ शिक्षक भी बहुत कम पड़ रहे है.
शौचालय व प्रयोगशाला सहित अन्य सुविधाओं का अभाव
विद्यालय में मात्र तीन शौचालय हैं. जिसमें से दो का इस्तेमाल शिक्षक व छात्र करते हैं. तीसरे शौचालय का इस्तेमाल शिक्षिकाएं व छात्राएं करती हैं. स्कूल में प्रयोगशाला नहीं है. स्कूल में प्रयोगशाला के लिए अलग से भवन भी नहीं है. अतः बच्चों को क्लास रूम में ही प्रायोगिक क्लास करायी जाती है. जिसे बच्चों को काफी परेशानी हो रही है. खेल का मैदान भी आधा किलोमीटर की दूरी पर है. जहां जाकर बच्चों को खेलने में परेशानी होती है.
अक्सर उक्त मैदान पर ग्रामीण युवाओं का कब्जा रहता है.
जिस कारण स्कूली छात्रों के साथ कभी कभी झड़प की स्थिति भी बन जाती है.
बोली प्रधानाध्यापिका
स्कूल के पास संसाधनों की कमी है. बावजूद बच्चों को अच्छी शिक्षा देने को हम कृत संकल्पित हैं. इंटर के वर्ग संचालन की अनुमति उपरांत उसका भी वर्ग संचालन ठीक से किया जा रहा है. जर्जर भवन की जानकारी दे दी है ़
मीणा कुमारी,प्रभारी प्रधानाध्यापिका
बोले अधिकारी
उच्च विद्यालय के भवन की जर्जर स्थिति एवं संसाधनों की कमी से संबंधित जानकारी विभाग को दी गयी है. उक्त स्कूल में वर्ष 2017 से ही इंटर का वर्ग संचालन प्रारंभ हो गया था. िवभाग को पत्र लिखा गया है.
अरविंद कुमार तिवारी, बीईओ, लालगंज
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement