हाजीपुर : जिला परिषद कार्यालय पहुंच कर शुक्रवार को निगरानी के एक अधिकारी ने पूर्व के एक मामले की जांच की. जिला उपविकास आयुक्त ने बताया कि वर्तमान जिला परिषद के कार्यकाल के पहले के एक मामले से जुड़ी जानकारी लेने व जांच के मकसद से निगरानी अधिकारी पहुंचे थे. हालांकि जिला परिषद के वर्तमान अध्यक्ष प्रभु साह ने भी बताया कि उनके कार्यकाल के पहले के कार्यकाल से जुड़ा कोई मामला है. जिसकी जांच के लिए अधिकारी पहुंचे थे.
जानकारी के अनुसार जिले के किसी प्रखंड से जुड़े एक आरटीआई कार्यकर्ता ने वर्तमान कार्यकाल से पूर्व के कार्यकाल के किसी मामले में गड़बड़ी की शिकायत की थी.मामला लंबित था.