29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डेढ़ बीघा जमीन तो नहीं दंपति व बेटे की मौत का कारण

तीनों को रास्ते से हटाकर जमीन कब्जाने की भी हो रही चर्चा कुछ दिन पहले विवाद में देख लेने की भी दी गयी थी धमकी हाजीपुर/महुआ : महुआ प्रखंड क्षेत्र के फुलार गांव में एक साथ मां-बाप और बेटे की संदिग्ध स्थिति में मौत से गुरुवार को दिनभर कोहराम मचा रहा. कोई जहरीला दूध पीने […]

तीनों को रास्ते से हटाकर जमीन कब्जाने की भी हो रही चर्चा

कुछ दिन पहले विवाद में देख लेने की भी दी गयी थी धमकी
हाजीपुर/महुआ : महुआ प्रखंड क्षेत्र के फुलार गांव में एक साथ मां-बाप और बेटे की संदिग्ध स्थिति में मौत से गुरुवार को दिनभर कोहराम मचा रहा. कोई जहरीला दूध पीने से मौत की बात कहता रहा तो कोई जहर देकर हत्या की आशंका जताता रहा. इसी बीच पुलिस ने बिना पोस्टमार्टम के शव को छोड़ दिया, जिस पर लोग सवाल उठा रहे हैं. वहीं अंदरखाने जमीनी विवाद को तीनों की मौत से जोड़कर देखा जा रहा है. बताया जा रहा है कि डेढ़ बीघे जमीन को लेकर साजिश के तहत किसी ने घटना को अंजाम दिया है.
अब पुलिस के लिए यह चुनौती है कि जांच के बाद सच्चाई उजागर कर आरोपितों के चेहरे से नकाब उठाये और सच को सामने लाये. जानकारी के अनुसार प्रभु राय के पास डेढ़ बीघे के करीब जमीन है. वह पत्नी यशोदा और बेटा उपेंद्र के साथ रह रहे थे. साथ ही उनकी एक बेटी मनीषा भी रह रही थी जो शादीशुदा है लेकिन मानसिक रूप से अस्वस्थ है. घटना की रात वो भी घर पर मौजूद थी. बताया जा रहा है कि प्रभु राय दूध का व्यवसाय करते थे और प्रतिदिन की तरह बुधवार की शाम भी दूध बेचकर लौटे थे. थोड़ा बहुत दूध बचा था, जिसे पत्नी ने उबालने के लिए चढ़ा दिया था.
आशंका जताई जा रही है कि इसी बीच किसी ने धोखे से उसमें जहरीला पदार्थ मिला दिया, जिसे पीने के बाद तीनों की मौत हो गयी. बेटी ने दूध नहीं पीया था, इसलिए उसकी जान बच गयी. गुरुवार की सुबह एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत से पूरे क्षेत्र का माहौल गमगीन हो गया. घटना के समय बेटे की पत्नी मायके गयी हुई थी. वापस लौटने पर उसका भी रो-रोकर बुरा हाल हो गया. वहीं मां-बाप और भाई की मौत से बहन भी बेसुध हो गयी.
आनन-फानन में शवों के अंतिम संस्कार करने को लेकर भी तरह-तरह की चर्चाएं होती रहीं. लोगों का कहना था कि यदि पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराया होता तो सच्चाई उजागर हो सकती थी लेकिन जान बूझकर इसमें हीलाहवाली की गयी. कुल मिलाकर मां-बाप और बेटे की मौत की गुत्थी ग्रामीणों के लिए फिलहाल रहस्य बनी हुई है.
सूचना पर पहुंचे स्थानीय जनप्रतिनिधि
घटना की सूचना मिलते ही पंचायत के जनप्रतिनिधियों ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली. एक साथ तीन-तीन शवों को देख ग्रामीणों के साथ-साथ जनप्रतिनिधि भी भावुक हो गये. परिजनों को समझा-बुझाकर शवों का दाह-संस्कार कराया गया.
पति व सास-ससुर की मौत की सूचना पर पहुंची सुचिता
मृतक उपेंद्र की पत्नी सुचिता देवी दो माह पूर्व अपनी बच्ची को लेकर मायके गयी हुई थी. तब से उपेंद्र माता-पिता और बहन के साथ घर पर ही रहता था. जब पति समेत सास-ससुर की मौत की सूचना मिली तो वह घटनास्थल पर पहुंचीं. जहां एक साथ तीन शवों को देखने के बाद चीत्कार कर रोने लगी. लोगों ने किसी तरह उसको संभाला. फिर पति के शव से लिपट कर रोने लगी. माता-पिता और भाई की अर्थी एक साथ उठती देख मनीषा भी अपना होश खो बैठी.
प्रारंभिक जांच में जहर की हुई पुष्टि : माता-पिता एवं पुत्र की संदिग्ध स्थिति में मौत की खबर मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुचीं पुलिस ने पहले तो जांच पड़ताल की लेकिन ग्रामीणों के हल्के विरोध पर उल्टे पांव लौट गयी. उसके बाद ग्रामीणों ने एक साथ तीनों शवों को कंधा देकर श्मशान स्थल पहुंचाया, जहां उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें