हाजीपुर : सदर थाना के क्षेत्र के हरौली के समीप मंगलवार को ट्रैक्टर पलटने से एक युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि दूसरे को गंभीर हालत मे सदर अस्पताल से पटना रेफर कर दिया गया. मृतक 18 वर्षीय नीरज कुमार सदर थाना क्षेत्र के ऐराजी शहबाजपुर गांव निवासी नंद किशोर राय का पुत्र था. जबकि घायल 25 वर्षीय राजू कुमार श्याम बाबू का पुत्र है.
घटना फतेहपुर हरौली स्टेशन के पास एराजी शहबाजपुर गांव में हुई. जानकारी के अनुसार सदर थाना क्षेत्र के हरौली गांव के समीप ट्रैक्टर पलट जाने से उस पर सवार दो युवक ट्रैक्टर के नीचे दब गये. घटना तब घटी जब तीन युवक खेत से गेहूं की बुआई कर ट्रैक्टर से घर वापस लौट रहे थे. खेत से सड़क पर चढ़ने के दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित हो कर पलट गया, जिससे उस पर सवार नीरज कुमार और राजू कुमार नीचे आ गये. ट्रैक्टर से दबने के कारण नीरज की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.
घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से ट्रैक्टर के नीचे दबे दोनों युवक को निकाला गया. लोगों की मदद से घायल राजू को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना की पुलिस दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना से पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ है.