पटेढ़ी बेलसर : मध्य प्रदेश की पुलिस ने बेलसर पुलिस के सहयोग से छह माह के बच्चे की चोरी कर प्रेमी के घर भागी महिला को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बच्चे को बरामद कर महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. सभी को मध्य प्रदेश पुलिस साथ लेकर चली गयी है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, मध्य प्रदेश के रीवा जिले से कुछ माह पहले एक बच्चा चोरी हो गया था.
परिजनों ने इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. मध्य प्रदेश पुलिस की छानबीन में पता चला कि उक्त बच्चे को एक महिला ने गायब किया है. पुलिस ने महिला के मोबाइल सर्विलांस पर रखने पर पता चला कि उक्त महिला बच्चे के साथ बेलसर ओपी के एक गांव में रह रही है.
सोमवार की रात एमपी पुलिस ने बेलसर पुलिस के सहयोग से जारंगी गाव में दबिश देकर महिला के साथ बच्चे को बरामद कर लिया. पुलिस ने महिला को भगाकर घर में रखने के आरोपित रामचंद्र साह के पुत्र दीपक को भी गिरफ्तार किया है.