स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी लोगों ने खदेड़ा
Advertisement
घटना के बाद बंद हो गया चकौसन बाजार
स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी लोगों ने खदेड़ा बिदुपुर : थाना क्षेत्र के खालसा चौक के समीप पटना के एक ट्रांसपोर्टर के पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दिये जाने की जानकारी मिलते ही चकौसन बाजार में अफरातफरी मच गयी. बाजार के सभी दुकानदार आनन-फानन में अपने-अपने प्रतिष्ठान के शटर गिरा दिये. शाम में समय जिस […]
बिदुपुर : थाना क्षेत्र के खालसा चौक के समीप पटना के एक ट्रांसपोर्टर के पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दिये जाने की जानकारी मिलते ही चकौसन बाजार में अफरातफरी मच गयी. बाजार के सभी दुकानदार आनन-फानन में अपने-अपने प्रतिष्ठान के शटर गिरा दिये. शाम में समय जिस बाजार में चहल-पहल और खरीदारों की भीड़ थी, उस बाजार में देखते ही देखते सन्नाटा पसर गया. पुलिसकर्मी पर रोड़ेबाजी और मृतक के ननिहाल के लोगों के अक्रामक रवैये को देख दुकानदार विभिन्न रास्ते से अपने-अपने घर लौट गये.
इधर घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंच कर लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया तब लोग और उग्र हो गये और जनप्रतिनिधियों को भी खदेड़ दिया. हाजीपुर-महनार मुख्य मार्ग पर खालसा चौक स्थित मस्जिद के समीप आगजनी कर सड़क जाम कर रहे आक्रोशित लोगों ने राहगीरों को भी नहीं बख्शा. जिस वाहन चालक ने आगे निकलने की थोड़ी सी हिमाकत की, उन्हें आक्रोशित लोगों का कोपभाजन बनना पड़ा.
खासकर घटनास्थल के समीप महनार अथवा हाजीपुर की ओर से पहुंचने वाले बाइक सवारों को पकड़कर पिटायी करने लगे.
बाइक सवार तीन अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम: पटना के दीदारगंज के ट्रांसपोर्टर दिलीप राय के पुत्र पप्पू कुमार को अपराधियों ने किस उद्देश्य से गोली मारकर हत्या की, इसका फिलवक्त खुलासा नहीं हो सका है, लेकिन प्रारंभिक जांच में बिदुपुर पुलिस को यह जानकारी मिली है कि एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. पुलिस सूत्रों की माने तो बाइक सवार अपराधी चकौसन बाजार से ही पप्पू का पीछा कर रहे थे.
खालसा चौक स्थित मस्जिद के समीप सुनसान स्थान पर अपराधियों ने पप्पू को रोका और जब तक पप्पू कुछ समझ पाता एक अपराधी ने उसे सामने से गोली मार दी. गोली लगते ही वह लहूलुहान होकर मौके पर गिर पड़ा. अपराधियों की मंशा पप्पू की हत्या करने की थी. इसलिए उसे काफी नजदीक से नाक के समीप गोली मारी गयी. घटना को अंजाम देने के बाद तीनों अपराधी बाइक से खालसा गांव की ओर निकल भागे. हालांकि फिलवक्त घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन पुलिस इस विंदु पर भी जांच-पड़ताल कर रही है कि नाना के घर शादी समारोह में आये ट्रांसपोर्टर के पुत्र की हत्या किसी रंजिश में तो नहीं की गयी?
क्या कहते हैं पुलिस पदाधिकारी
पटना दीदारगंज मोहल्ला निवासी दिलीप राय का पुत्र पप्पू कुमार यहां कुतुबपुर पंचायत के चकमहमद गांव स्थित ननिहाल आया हुआ था. शुक्रवार को ममेरे भाई की शादी में बारात जाने के लिये वह कपड़े की खरीदारी करने चकौसन बाजार आया हुआ था. बाजार से नाना के घर लौटने के दौरान अपराधियों ने उसे गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया. बाद में पुलिस मौके पर पहुंच कर लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराने का प्रयास कर रही है.
रितेश कुमार मंडल, थानाध्यक्ष, बिदुपुर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement