विडंबना. एमडीएम में मानकों का पूरी तरह नहीं हो रहा पालन
Advertisement
सोयाबीन की जगह मिली सिर्फ आलू की सब्जी
विडंबना. एमडीएम में मानकों का पूरी तरह नहीं हो रहा पालन नामांकन 381 का उपस्थित 237 बच्चे चावल में जीरा एवं सब्जी में सोयाबीन नहीं देसरी : प्रखंड क्षेत्र के राजकीय मध्य विद्यालय, गाजीपुर में मंगलवार को 227 बच्चे उपस्थित थे. वहीं, नामांकन 381 हैं. मंगलवार को बच्चों को मिड डे मील में जीरा राइस […]
नामांकन 381 का उपस्थित 237 बच्चे
चावल में जीरा एवं सब्जी में सोयाबीन नहीं
देसरी : प्रखंड क्षेत्र के राजकीय मध्य विद्यालय, गाजीपुर में मंगलवार को 227 बच्चे उपस्थित थे. वहीं, नामांकन 381 हैं. मंगलवार को बच्चों को मिड डे मील में जीरा राइस एवं आलू सोयाबीन की सब्जी मिलनी थी, पर जो मिड डे मील बच्चे खा रहे थे. उसमें चावल में जीरा एवं सब्जी में सोयाबीन नहीं था. बच्चों ने मिड डे मील खाकर पुनः पढ़ाई की. इस संबंध में प्रधानाध्यापक महेश राय ने बताया कि विद्यालय में मिड डे मील एनजीओ एकता फाउंडेशन के द्वारा सप्लाई की जाती है. उन्होंने कहा कि सब्जी में सोयाबीन नहीं रहने की शिकायत दर्ज की जायेगी. विद्यालय में किचेन सेट बना हुआ है. विद्यालय में चहारदीवारी रहने के कारण बच्चे मिड डे मील खाने के बाद भी पढ़ाई करते हैं.
मिड डे मील की गुणवत्ता उत्तम
विद्यालय में किचेन शेड बना हुआ है. मिड डे मील एनजीओ के द्वारा आपूर्ति की जाती है. इसकी गुणवत्ता उत्तम किस्म की है. विद्यालय परिसर में प्रतिदिन साफ-सफाई की जाती है. बच्चे हाथ धोकर मिड डे मील खाते हैं.
महेश राय, प्रधानाध्यापक, राजकीय मध्य विद्यालय, गाजीपुर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement