वैशाली : वैशाली के ऐतिहासिक स्थल रैलीक स्तुप में बौद्ध भिक्षुओं द्वारा आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम अंतरराष्ट्रीय त्रिपिटक पाठोत्सव के समापन समारोह के मौके पर बिहार विधानसभा के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने वैशाली में कार्यक्रम के लिए आयोजकों को धन्यवाद दिया और कहा की वैशाली लोकतंत्र की धरती है,
जहां से भगवान बुद्ध ने सत्य और अहिंसा का संदेश संपूर्ण विश्व को दिया. उन्होंने इस तरह के आयोजन बराबर यहां करने की बात कही. विश्व के अनेक देशों से आये बौद्ध भिक्षुओं का यहां आने के लिये धन्यवाद दिया. वही जिला पदाधिकारी रचना पाटील ने जिला प्रशासन की ओर से आयोजकों को धन्यवाद दिया एवं कहा की जिला प्रशासन इस स्थल के विकास के लिये कई काम शुरू किया है.
अगली बार आप लोग जब आयेंगे तो यहां विकसित वैशाली देखने को मिलेगा. वही थाई मंदिर के डॉ पीसी चंद्रा के नेतृत्व में तीसरे दिन भी थाईलैंड, वियतनाम, कंबोडिया, म्यांमार आदि देशों के बौद्ध भिक्षुओं ने त्रिपिटक पाठोत्सव में शामिल होकर पूजा अर्चना किया. वही कार्यक्रम की आयोजिका अमेरिका निवासी वांगमो डिक्षे ने भी सभी बौद्ध भिक्षुओं को इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिये धन्यवाद दिया.