21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्राें ने एचएम को बनाया बंधक

आक्रोश. मेनू के अनुसार भोजन नहीं मिलने का लगाया आरोप राजापाकर : बाकरपुर पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, गोविंदपुर झखरा के छात्र-छात्राओं ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक आनंदी पासवान को बंधक बना हंगामा किया. छात्राओं का आरोप है कि हमलोगों को मीनू के अनुसार मध्याह्न भोजन नहीं मिलता. न ही सही से विद्यालय में पढ़ाई करायी […]

आक्रोश. मेनू के अनुसार भोजन नहीं मिलने का लगाया आरोप

राजापाकर : बाकरपुर पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, गोविंदपुर झखरा के छात्र-छात्राओं ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक आनंदी पासवान को बंधक बना हंगामा किया. छात्राओं का आरोप है कि हमलोगों को मीनू के अनुसार मध्याह्न भोजन नहीं मिलता. न ही सही से विद्यालय में पढ़ाई करायी जाती है. शिक्षक-शिक्षिका सभी विद्यालय में समय से नहीं आते हैं.
11 बजे आते भी हैं तो पढ़ाने के बजाये बैठकर आपस में बात करते हैं. पढ़ाई के संबंध में छात्र-छात्राओं द्वारा कुछ भी पूछा जाता है तो उन्हें डांट कर भगा दिया जाता है. मीनू के अनुसार एक दिन भी खाना नहीं बनाया जाता, जबकि सप्ताह में अंडे भी खाने में एक दिन देने हैं. वह कभी नहीं दिया जाता. प्रखंड विकास पदाधिकारी के मौके पर पहुंचकर छात्र-छात्राओं को समझा बुझाकर सही से मध्याह्न भोजन देने के आश्वासन पर प्रधानाध्यापक को बंधन से मुक्त कराया.
इस दौरान विद्यार्थी मुस्कान कुमारी, नीलू कुमारी, अजीत कुमार, सुमित कुमार, राजेश कुमार, सोनी कुमारी, संतोष यादव एवं मौके पर उपस्थित पंचायत समिति सदस्य रामप्रवेश राय सहित ग्रामीण विजय यादव, मंजेलाल राय, सुबोध कुमार, अजय कुमार आदि लोगों ने जिला पदाधिकारी वैशाली से विद्यालय में पठन-पाठन में व्यापक सुधार एवं मीनू के अनुसार मध्याह्न भोजन देने का निर्देश विद्यालय के प्रधानाध्यापक को देने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें