10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पद्मावती के विरोध में सड़क पर उतरे लोग

आक्रोश .नगर में जुलूस निकालकर फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाने की मांग हाजीपुर : फिल्मकार संजय लीला भंसाली की विवादास्पद फिल्म पद्मावती के विरोध में नगर में शनिवार को लोग सड़कों पर उतरे. क्षत्रिय महासभा, बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने फिल्म के प्रदर्शन का विरोध करते हुए सड़क पर मार्च […]

आक्रोश .नगर में जुलूस निकालकर फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाने की मांग

हाजीपुर : फिल्मकार संजय लीला भंसाली की विवादास्पद फिल्म पद्मावती के विरोध में नगर में शनिवार को लोग सड़कों पर उतरे. क्षत्रिय महासभा, बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने फिल्म के प्रदर्शन का विरोध करते हुए सड़क पर मार्च निकाला और जमकर नारे लगाये. नगर के सुभाष चौक स्थित संस्कृत महाविद्यालय परिसर से जुलूस निकाला और विभिन्न मार्गों से होते हुए गांधी चौक पहुंचकर फिल्मकार भंसाली का पुतला दहन किया.
मौके पर नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक डॉ अच्युतानंद सिंह ने कहा कि एक साजिश के तहत हिंदू समाज की सांस्कृतिक धरोहरों पर आघात पहुंचाया जा रहा है. फिल्म पद्मावती में ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ कर गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया है. भाजपा नेता प्रो अजीत कुमार सिंह लोजपा नेता राकेश रोशन, बजरंग दल के जिलाध्यक्ष प्रकाश पांडेय, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के
जिलाध्यक्ष प्रशांत राजपूत, विश्व हिंदू परिषद के जिला कार्य अध्यक्ष वीरेंद्र मिश्रा, अधिवक्ता नीरज कुमार, सीपी सिंह, भाजपा क्रीड़ा मंच के जिलाध्यक्ष हरेश कुमार सिंह, अंजनी सिंह, टिंकज सिंह, सर्वजीत सिंह सोनू, कुमार प्रिंस, रंजन सिंह, आर्यन सिंह, निशांत सिंह सोनू, मिथिलेश तिवारी, नितेश गर्ग, शुभम, चंदू साह, राजा चौधरी, प्रवीण तिवारी, बिट्टू गुप्ता, शिव रतन जायसवाल, नरेश, दीपक, विकास, मुकेश सिंह, अभिषेक, बिट्टू सिंह, चंदन ठाकुर समेत सैकड़ों लोग विरोध प्रदर्शन में शामिल थे. केंद्र सरकार से फिल्म के रोक की मांग : महुआ. अनुमंडल मुख्यालय बाजार के गांधी स्मारक चौक पर हिंदू समुदाय के लोगों ने फिल्म पद्मावती के प्रदर्शन पर रोक की मांग करते हुए फिल्म निदेशक संजय लीला भंसाली का पुतला दहन कर जमकर बरेबाजी करते हुए विरोध-प्रदर्शन किया. स्थानीय गुलटेंन सिंह तथा अनंत कुमार सिंह के संयुक्त नेतृत्व में हिंदू समुदाय के कमल किशोर, सोनू सिंह, अशोक यादव, चंदन कुमार, जयमंत सिंह, अजीत कुमार सिंह, विश्वबंधु कुमार, हेमंत कुमार सिंह, रोशन आनंद बाबा, शिवदानी मिश्रा, राजेश मिश्रा के साथ अन्य लोगों ने पुतला दहन के पूर्व बाइक जुलूस निकाल बाजार के थाना चौक, विष्णु चौक, पुरानी बाजार, पत्रकार चौक, जवाहर चौक, मंगरु चौक, पंचमुखी चौक, गोला रोड, अनुमंडल रोड, पातेपुर रोड तथा ताजपुर रोड का भ्रमण कर नारेबाजी की.
पुतला दहन समारोह को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि इस फिल्म के माध्यम से हिंदू समाज की प्रतिष्ठा को धूमिल करने की कोशिश की गयी है जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. आक्रोशित लोगों ने केंद्र सरकार से फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाने की मांग की है. रानी पद्मावती का अपमान पूरे देश का है अपमान:
महनार. अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के द्वारा महनार के वीर कुंवर सिंह चौक पर फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली का पुतला जलाया. इस अवसर पर लोगों ने कहा कि रानी पद्मावती एक आदर्श के रूप में भारतीय इतिहास में स्थापित है, वे जाति व धर्म से ऊपर है, उनके इतिहास को गलत ढंग से दिखाना मजाक के है. वीरांगना पद्मावती ने देश, समाज और कुल की आन बान और शान के लिए 16 हजार नारियों के साथ स्वयं को जंगे मैदान अपनी तलवार की जौहर खिलजी को परिचय करायी थी. ऐसी विरांगना के त्याग-बालीदान को दरकिनार कर संजय लीला भंसाली उनकी छवि को धुमील करने का प्रयास किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें