23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डाक कर्मियों का यूजर आईडी पटना कार्यालय से हुआ लॉक

महनार : महनार डाकघर में दो दिनों से कार्य ठप होने से उपभोक्ता परेशान हैं. डाकघर का चक्कर लगाकर लोग थक चुके हैं. परेशान उपभोक्ताओं की सुधि लेने वाला कोई नहीं है. जब पत्रकारों ने कार्यकारी डाकबाबू किशलय से बात की, तो सारी बातें खुलकर सामने आ गयी. स्थायी डाकबाबू का पद गत छह माह […]

महनार : महनार डाकघर में दो दिनों से कार्य ठप होने से उपभोक्ता परेशान हैं. डाकघर का चक्कर लगाकर लोग थक चुके हैं. परेशान उपभोक्ताओं की सुधि लेने वाला कोई नहीं है. जब पत्रकारों ने कार्यकारी डाकबाबू किशलय से बात की, तो सारी बातें खुलकर सामने आ गयी. स्थायी डाकबाबू का पद गत छह माह से रिक्त है. उनकी जगह कार्यकारी डाकबाबू किशलय ने बताया कि छठ पर्व की पूर्व संध्या उपभोक्ताओं की लाइन लगी थी, जिसके कारण देर तक कर्मचारी काम करते रहे.

इस बीच समय अधिक हो जाने से पटना से फोन आया कि देरतक डाकघर क्यों खुला है, तो छठ पर्व पर उपभोक्ताओं की भीड़ होना बताया गया. किंतु पटना से सभी कर्मचारियों का यूजर आईडी का पासवर्ड लॉक कर दिया गया. इसी वजह से दो दिनों से कार्य बाधित है.

क्या कहते हैं डाककर्मी
कार्य बाधित होने आदि सभी तरह की सूचना रीजनल कार्यालय को है. शीघ्र ही कर्मचारियों को यूजर आईडी का पासवर्ड उपलब्ध कराये जाने के बाद कार्य प्रारंभ कर दिया जायेगा.
किशलय किशोर, डाकबाबू, महनार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें