महनार : महनार डाकघर में दो दिनों से कार्य ठप होने से उपभोक्ता परेशान हैं. डाकघर का चक्कर लगाकर लोग थक चुके हैं. परेशान उपभोक्ताओं की सुधि लेने वाला कोई नहीं है. जब पत्रकारों ने कार्यकारी डाकबाबू किशलय से बात की, तो सारी बातें खुलकर सामने आ गयी. स्थायी डाकबाबू का पद गत छह माह से रिक्त है. उनकी जगह कार्यकारी डाकबाबू किशलय ने बताया कि छठ पर्व की पूर्व संध्या उपभोक्ताओं की लाइन लगी थी, जिसके कारण देर तक कर्मचारी काम करते रहे.
इस बीच समय अधिक हो जाने से पटना से फोन आया कि देरतक डाकघर क्यों खुला है, तो छठ पर्व पर उपभोक्ताओं की भीड़ होना बताया गया. किंतु पटना से सभी कर्मचारियों का यूजर आईडी का पासवर्ड लॉक कर दिया गया. इसी वजह से दो दिनों से कार्य बाधित है.