बिदुपुर : समस्तीपुर जिले की पुलिस ने बिदुपुर पुलिस के सहयोग से थाना क्षेत्र के इंग्लिश खजबत्ता गांव में छापेमारी कर लूटकांड में प्रयोग की गयी एक स्काॅर्पियो को बरामद किया है. समस्तीपुर जिले के ताजपुर थाना, हलई ओपी मुख्य सड़क के होटल के समीप हुए पिकअप वैन पर लदे एलइडी को स्कॉर्पियो से अपराधियों ने लूट लिया था.
मामले में संलिप्त एक अभियुक्त को संबंधित थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. उसके द्वारा किये गये खुलासे के आधार पर हलई ओपी ने बिदुपुर थाने के पुलिस अधिकारियों के साथ बिदुपुर के इंग्लिश खजबत्ता गांव में छापेमारी की, इस्तेमाल रेड कलर की स्कॉर्पियो पुलिस को मिली. हलई ओपी के प्रभारी रणजीत कुमार, सहायक अवर निरीक्षक मिथलेश सिंह, बिदुपुर थाने के अवर निरीक्षक भोला सिंह, विजय पासवान आदि ने बताया कि स्कॉर्पियो नान्हक चक पानापुर के धर्मेंद्र राय की है, जो मामले के अभियुक्त विनय राय का भाई है और विनय राय प्रखंड के एक दल के नेता रणजीत राय का रिश्तेदार हैं.