चेहराकलां : कटहारा ओपी क्षेत्र के महुआ-मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग में ब्राइट फ्यूचर पब्लिक स्कूल कंचन चौक कटहारा के समीप बाइक से ओवरटेक करने दौरान टेंपो पलटने से चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों को स्थानीय लोगों द्वारा इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चेहराकलां में भर्ती कराया गया.
गंभीर रूप से घायल होने के सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के पश्चात सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर कर दिया गया है. घायलों में मुजफ्फरपुर जिले के मनियारी थाना क्षेत्र के बाघी निवासी संजय कुमार, बलरा स्माइल निवासी दीपक कुमार, गायघाट थाना क्षेत्र के लक्ष्मण नगर के पप्पू कुमार, गोरौल थाना क्षेत्र के हरपुर निवासी योगी महतो शामिल हैं. कटहारा ओपी पुलिस दुर्घटना ग्रस्त टेंपो को जब्त कर लिया है, जबकि टेंपो चालक फरार हो गया है.