भगवानपुर : थाना क्षेत्र के भगवानपुर अड्डा चौक पर पंजाब नेशनल बैंक में पैसा जमा करने जा रहे एक युवक का 50 हजार रुपये अपराधियों ने लूट लिया. घटना के संबंध में लूट से पीड़ित युवक भगवानपुर थाना क्षेत्र के ही रसुलपुर पट्टी गांव निवासी जगेश्वर सहनी के पुत्र अमोद कुमार ने बताया कि घर से 50 हजार रुपये लेकर भगवानपुर अड्डा चौक स्थित पंजाब नेशनल बैंक के शाखा में जमा करने के लिए जा रहा था. इसी दौरान बैंक के समीप पहुंचते ही एक युवक बुलाकर बगल में ले गया और मेरे पॉकेट से 50 हजार रुपये छीन कर कुछ दूरी पर खड़ी एक कार में बैठकर मुजफ्फरपुर की ओर भाग निकला.
बैंक में जमा करने जा रहे 50 हजार रुपये छीने
भगवानपुर : थाना क्षेत्र के भगवानपुर अड्डा चौक पर पंजाब नेशनल बैंक में पैसा जमा करने जा रहे एक युवक का 50 हजार रुपये अपराधियों ने लूट लिया. घटना के संबंध में लूट से पीड़ित युवक भगवानपुर थाना क्षेत्र के ही रसुलपुर पट्टी गांव निवासी जगेश्वर सहनी के पुत्र अमोद कुमार ने बताया कि घर […]
पीड़ित युवक ने बताया कि भागते हुए अपराधियों के कार का पीछा काफी दूर तक मोटरसाइकिल से किया, लेकिन अपराधी भाग निकला. घटना के घंटों बाद पीड़ित थाना पर पहुंचा. लेकिन समाचार प्रेषण तक थाना में किसी तरह का लिखित आवेदन नहीं दिया. घटना के संबंध में थानाध्यक्ष, भगवानपुर विक्रम आचार्य ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement