10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हथियार दिखा 1.5 लाख लूटे

अपराध. बाइक सवार तीन अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम बिदुपुर : दिनदहाड़े एक फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से डेढ़ लाख रुपये लूट लिए गये. घटना बिदुपुर थाना क्षेत्र के विशनपुर मुशहर टोले के समीप शुक्रवार को दोपहर में हुई. पल्सर बाइक सवार तीन अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर घटना को अंजाम दिया. कर्मी […]

अपराध. बाइक सवार तीन अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

बिदुपुर : दिनदहाड़े एक फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से डेढ़ लाख रुपये लूट लिए गये. घटना बिदुपुर थाना क्षेत्र के विशनपुर मुशहर टोले के समीप शुक्रवार को दोपहर में हुई. पल्सर बाइक सवार तीन अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर घटना को अंजाम दिया. कर्मी से रुपये लूटने के बाद तीनों अपराधी मायाराम हाट की ओर भाग निकले. लूटी गयी रकम भारत फाइनेंस इन्क्लोजिंग कंपनी की थी.
यह घटना तब हुई जब समस्तीपुर के हसनपुर थाना क्षेत्र के परोरिया गांव निवासी सह कंपनी का कर्मचारी मनमोहन कुमार उपभोक्ताओं से रुपये की वसूली कर लौट रहा था. इस संबंध में मनमोहन कुमार के बयान पर बिदुपुर थाने में बाइक सवार तीन अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी. जानकारी के अनुसार कंपनी द्वारा पूर्व से निर्धारित कार्यक्रम के तहत मनमोहन थाना क्षेत्र के खानपुर पकड़ी और आसपास के गांव में अपने उपभोक्ताओं के साथ पांच स्थानों पर मीटिंग बुलायी थी.
इस दौरान उपभोक्ताओं से रुपये की वसूली भी की गयी.
वसूले गये रुपये को उसने एक बैग में रखकर बाइक से बिदुपुर के लिए निकला था. वह विशनपुर मुशहर टोले के समीप से गुजर रहा था, इसी दौरान लुटेरों ने पीछे से उसकी बाइक में टक्कर मारकर उसे गिरा दिया. जब तक मनमोहन कुछ समझ पाता इसके पहले ही एक अपराधी ने उसके कनपट्टी में पिस्तौल सटा दी और उसके पास से रुपयों से भरा बैग
छीन लिया. बैग में डेढ़ लाख रुपये के अलावा चार मोबाइल और वसूली किये गये रुपयों का खाता-बही था. मनमोहन ने घटना की जानकारी पहले आसपास के लोगों को दी और इसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी. फाइनेंस कंपनी के रुपये लूटे जाने की सूचना मिलते ही पुलिस महकमें में खलबली मच गयी. पुलिस लुटेरों को दबोचने के लिए भाग-दौड़
करने लगी.
धक्का मारकर कर्मी को बाइक से गिराने के बाद लुटेरों ने की लूटपाट
उपभोक्ताओं से रुपये की वसूली कर बाइक से लौट रहा था कर्मी मनमोहन
क्या कहते है पुलिस पदाधिकारी
एक फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी ने बाइक सवार तीन अपराधियों द्वारा झपट्टा मारकर बैग छीन लिए जाने की शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस लूटे गये रुपये की बरामदगी और लुटेरों को धर दबोचने के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. पुलिस का दावा है कि बहुत जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जायेगा.
रीतेश कुमार मंडल, थानाध्यक्ष, बिदुपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें