देसरी : सहदेई बुजुर्ग ओपी क्षेत्र के शेखोपुर मल्लाह टोला में शुक्रवार की दोपहर में एक छह वर्षीय बच्चा की मौत स्टैंड फैन से करेंट लगने से हो गयी. मृतक सचिन सहनी का छह वर्षीय पुत्र आकाश कुमार था. घटना उस समय घटी जब बच्चा खेल रहा था. उसी जगह स्टैंड फैन चल रही थी और बच्चे की मां सो रही थी. स्टैंड फैन में विद्युत धारा प्रवाहित होने लगा,
जिसमें बच्चा सट गया. उसके बाद उसकी मौत हो गयी. जब एक घंटे बाद पड़ोस की एक महिला आयी तो देखा कि बच्चा पंखा के स्टैंड में सटा हुआ और शांत पड़ा हुआ है. वह चिल्लाने लगी. तब जाकर उसकी मां उठ गयी एवं लोगों की भीड़ जुट गयी. लोगों ने उसे उठाकर देखा, तो बच्चे मौत हो चुकी थी. मां ने पुत्र के शव को सीने से लिपट कर चीत्कार भरने लगी. उसके मौत हो जाने पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.