कार्रवाई. बिदुपुर में एसएफसी से अनाज की चोरी का हुआ, चार गिरफ्तार
Advertisement
एसएफसी के अनाज लदे पांच ट्रक जब्त
कार्रवाई. बिदुपुर में एसएफसी से अनाज की चोरी का हुआ, चार गिरफ्तार जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने की कार्रवाई गोदाम की जांच में अनियमितता पायी गयी बिदुपुर (वैशाली) : बिदुपुर स्थित बिहार राज्य खाद्य निगम के गोदाम पर सहायक प्रबंधक की मिलीभगत से रात के अंधेरे में अनाज की चोरी करने का व्यापक पैमाने पर खुलासा […]
जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने की कार्रवाई
गोदाम की जांच में अनियमितता पायी गयी
बिदुपुर (वैशाली) : बिदुपुर स्थित बिहार राज्य खाद्य निगम के गोदाम पर सहायक प्रबंधक की मिलीभगत से रात के अंधेरे में अनाज की चोरी करने का व्यापक पैमाने पर खुलासा हुआ है. बिदुपुर राज्य खाद निगम के गोदाम पर बुधवार की रात को पहुंचे पांच ट्रकों को कार्रवाई के दौरान पकड़ा गया. गोदाम से अनाज की चोरी करते जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने छापेमारी कर पकड़ा. छापेमारी टीम ने अनाज की चोरी कर रहे चार लोगो को भी मौके से गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो अन्य भागने में कामयाब रहे.
अनाज को कहां पहुंचाया जाना था, यह अस्पष्ट : छापेमारी के क्रम में अधिकारियों ने पांच ट्रक जब्त किये और चार लोगों को गिरफ्तार भी किया. लेकिन ट्रक से अनाज चोरी कर कहा ले जाया जा रहा था, इसकी पुष्टि और खुलासा नहीं हुआ,जिससे मामला पेचीदा बन गया. अधिकारियों को जानकारी मिली कि रास्ते में ही अनाज की चोरी की जाती है. इसके वाबजूद शक के आधार पर बिदुपुर राज्य खाद निगम के गोदाम की भी जांच गुरुवार को की गयी.
कार्रवाई के दौरान गोदाम की जांच में अनियमितता पायी गयी.अधिकारियों द्वारा स्टॉक पंजी, वितरण पंजी और अनाज से भरे गोदाम की जांच की गयी. गोदाम में सड़े हुए चावल की रिपैकेजिंग को देख कर अधिकारी आग बबूला हो गये. उन्होंने गोदाम में कार्य कर रहे मजदूरों को काम करने से रोक दिया.
इस तरह हुआ मामले का खुलासा
जानकारी के अनुसार डीएम रचना पाटील को पूर्व से जानकारी मिल रही थी कि एफसीआइ के सराय रैक से ट्रांसपोर्टिंग के जरिये बिदुपुर राज्य खाद निगम के गोदाम पर ट्रांसपोटर्स और गोदाम सहायक की मिली भगत से बड़े पैमाने पर अनाज की चोरी की जाती है. डीएम के आदेश पर डीएसओ ने एक टीम गठित कर बुधवार की देर रात छापेमारी की, जिसमें व्यापक पैमाने पर अनाज चोरी के मामले का खुलासा हुआ.
क्या कहते हैं पदाधिकारी
देर रात छापेमारी की गयी, जिसमें अनाज की चोरी किये जाने का मामला सामने आया. जब्त अनाज के ट्रकों की वीडियोग्राफी करवायी गयी है. चोरी करते चार लोग हरिहरपुर के अखिलेश कुमार, रजासन के सुबोध कुमार, कर्णपुरा के राहुल कुमार एवं शाहपुर पटोरी के बिरजू कुमार को गिरफ्तार किया गया है. ट्रक के अनाज और गोदाम में रखे गये अनाज का धर्मकांटा पर माप करायी जायेगी,जिससे यह पता चलेगा कि कितनी अनाज की चोरी की गयी है. तत्काल जो दोषी सामने आये हैं, उन पर प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. अनुसंधान के बाद अन्य संलिप्त लोगों पर भी कार्रवाई होगी.
आदित्य कुमार पीयूष, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, वैशाली
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement