21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ से सैकड़ों घर जलमग्न, परेशानी

आफत . खाने-पीने की सामग्री नहीं मिलने से परेशानी का सामना कर रहे लोग वैशाली : प्रखंड क्षेत्र की सलेमपुर पंचायत के वार्ड नंबर 11 एवं 14 में बुधवार की देर शाम अचानक गंडक के पानी से सैकड़ों घर जलमग्न हो गये. अचानक आये पानी से बरियारपुर, शेखटोला और सलेमपुर इलाके के दो सौ घर […]

आफत . खाने-पीने की सामग्री नहीं मिलने से परेशानी का सामना कर रहे लोग

वैशाली : प्रखंड क्षेत्र की सलेमपुर पंचायत के वार्ड नंबर 11 एवं 14 में बुधवार की देर शाम अचानक गंडक के पानी से सैकड़ों घर जलमग्न हो गये. अचानक आये पानी से बरियारपुर, शेखटोला और सलेमपुर इलाके के दो सौ घर जलमग्न हो गये. यहां बिहार सरकार के नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा का भी फार्म हाउस है. बाढ़पीड़ित तिरहुत तटबंध पर शरण लिये हुए हैं.
लोगों को खाने-पीने की सामग्री नहीं मिलने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मवेशियों के चारे पर आफत आ गयी है. यहां गंडक नदी का पानी बुधवार की शाम घरों में घुस गया और देखते-ही-देखते पूरा गांव जलमग्न हो गया. अब तक प्रशासन द्वारा राहत के नाम पर महज तीन नावों की व्यवस्था ही की गयी है. बाढ़पीड़ित सुंदरी देवी, रमणी देवी, बेबी देवी आदि ने बताया कि रुक-रुक कर हो रही बारिश से आफत आ गयी है. बच्चे, बूढ़े और नौजवान पानी में भींग कर रात बिताने को विवश हैं.
यहां हजारों एकड़ खेतों में लगी धान, मक्का, सब्जी का फसल बरबाद हो गयी है. वहीं 24 घंटे बीत जाने के बाद समय पर राहत सामग्री नहीं मिलने से गुस्साये ग्रामीणों के आक्रोश का सामना बाढ़पीड़ितों से मिलने आये स्थानीय विधायक राजकिशोर सिंह को झेलना पड़ा. वहीं विधायक ने बाढ़ क्षेत्र के दौरा करने के बाद कहा कि सरकार बाढ़पीड़ितों की हर संभव सहायता करेगी. केंद्र और राज्य सरकार दोनों इसके लिए प्रतिबद्ध हैं. विधायक द्वारा तत्काल बाढ़पीड़ितों को चूड़ा-गुड़ उपलब्ध कराया गया. वहीं स्थानीय युवा नेता जिला पर्षद प्रतिनिधि दिग्विजय नारायण द्वारा भी राहत सामग्री का वितरण किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें