दुस्साहस . साक्ष्य छुपाने के लिए सीसीटीवी से हार्ड डिस्क गायब
Advertisement
लूट की साजिश में कर्मी शामिल
दुस्साहस . साक्ष्य छुपाने के लिए सीसीटीवी से हार्ड डिस्क गायब जंदाहा : जंदाहा-महुआ रोड पर योगी बाबा चौक के समीप स्थित बालाजी पेट्रोल पंप से 13 लाख रुपये लूट की घटना को अपराधियों ने नहीं, बल्कि पंप के कर्मचारी ने एक साजिश के तहत अपने सहयोगियों के साथ मिलकर अंजाम दिया. इसका खुलासा देर […]
जंदाहा : जंदाहा-महुआ रोड पर योगी बाबा चौक के समीप स्थित बालाजी पेट्रोल पंप से 13 लाख रुपये लूट की घटना को अपराधियों ने नहीं, बल्कि पंप के कर्मचारी ने एक साजिश के तहत अपने सहयोगियों के साथ मिलकर अंजाम दिया. इसका खुलासा देर शाम जांच में जुटी पुलिस टीम ने किया है. एसपी राकेश कुमार ने बताया कि पेट्रोल पंप से लूट नहीं बल्कि पंप के कर्मचारी ने ही रुपये गायब करने की साजिश रची थी. पंप के कर्मचारी पप्पू ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर पंप के रुपये लूटने की साजिश रची थी. पंप लूट मामले की गुत्थी में उलझी पुलिस पप्पू सहित उसके छह साथियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
प्रारंभिक जांच में पेट्रोल पंप के नोजलमैन व जंदाहा के चकमोहिउद्दीन बालूपर निवासी स्व. शिवनाथ राय का पुत्र पप्पू कुमार ने पुलिस को बताया कि वह पंप पर सोया हुआ था. इसी दौरान बाइक पर सवार पांच -छह की संख्या में अपराधी वहां आये और काउंटर का शटर पीटने लगे. इस पर उसकी नींद खुली और जैसे ही दरवाजा खोला, अपराधियों ने पिस्तौल का भय दिखाते हुए उसे अपने कब्जे में ले लिया और उसके हाथ-पैर बांध दिये. डर से उसने चाबी दे दी. उसके बाद लुटेरे चाबी लेकर काउंटर में पहुंचे और गोदरेज में रखे तेरह लाख रुपये लूट कर वहां से भाग निकले. घटना की जानकारी मिलने पर पंप का मालिक वहां पहुंचा और उसने लूट की इस घटना में पप्पू की संलिप्तता होने की अाशंका जताते हुए पुलिस को कई राज बताये. पंप मालिक का कहना है कि वह गोदरेज की चाबी छिपाकर रखता था. पप्पू ने चाबी रखते देख लिया था और इसके बाद उसने अपने साथी व चकलाला निवासी अजीत कुमार से संपर्क कर लूट की घटना की साजिश रची. अजीत फिलवक्त एक एजेंसी से छह लाख रुपये लूट मामले में जेल में बंद है. घटना के साक्ष्य को छिपाने के लिए पप्पू ने पेट्रोल पंप परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे का हार्ड डिस्क को गायब कर दिया था.
जंदाहा में कथित लूट की गुत्थी में उलझी पुलिस ने देर शाम में किया खुलासा
साजिशकर्ता पप्पू सहित उसके छह साथियों को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ
11 हजार हुए बरामद
नोजलमैन को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने पंप परिसर से लूटी गयी राशि से 11 हजार रुपये बरामद किये है. उसके छह साथियों को हिरासत में लिया गया है. पंप के कर्मचारी ने एक साजिश के तहत पंप के रुपये गायब किये हैं और पुलिस को भ्रमित करने के लिए अपराधियों द्वारा लूट की घटना को अंजाम देने की बात बतायी.
ओमप्रकाश, थानाध्यक्ष, जंदाहा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement