हाजीपुर : वन प्रमंडल के अंतर्गत आयोजित छात्र पौधारोपण योजना का शुभारंभ मंगलवार को सदर प्रखंड के सुभई स्थिति राजकीय मध्य विद्यालय में आयोजित किया गया. इस दौरान छात्र-छात्राओं के बीच पौधा का वितरण किया गया. वितरण कार्य में मुख्य अतिथि अरविंद कुमार राय के द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया. इस दौरान उक्त विद्यालय के 85 छात्र एवं छात्राओं के बीच विद्यालय परिसर में या अन्य निजी भूमि पर पौधारोपण के लिए फलदार एवं इमारती लकड़ी का पौधा वितरण किया गया. इस दौरान छात्राओं को प्रोत्साहित करने के सभी छात्राओं को एक-एक पुस्तकों का सेट दिया गया.
वहीं कक्षा छह के अतिरिक्त विद्यालय में पढ़ने वाले 225 छात्र-छात्राओं को एक-एक फलदार पौधा दिया गया. इस मौके पर छात्र छात्राओं को पौधारोपण एवं उसके रख-रखाव की तकनीकी जानकारी दी गयी.