हाजीपुर : स्थानीय समाहरणालय परिसर स्थित सभागार में सोमवार को डीएम रचना पाटिल ने जिला स्तरीय पदाधिकारियों एवं बाढ़ से प्रभावित होने वाले अंचल के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में बाढ़ जैसी आपदा से निबटने के लिए की गयी तैयारियों की समीक्षा की गयी. बैठक मे संभावित बाढ़ को देखते हुए लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने, आपदा होने की हालत में अविलंब राहत एवं सहायता पहुंचाने, बेहतर ढंग से चिकित्सा मुहैया कराने सहित विभिन्न बिंदुओं पर तैयारी की अद्यतन जानकारी ली गयी.
डीएम ने संभावित बाढ़ से प्रभावित होने वाले क्षेत्रों में पहले से सभी प्रकार की व्यवस्था करने का निर्देश संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को दिया गया. संभावित बाढ़ आपदा के मद्देनजर सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को मुख्यालय में रहने का आदेश दिया गया है. बाढ़ आपदा की स्थिति में लोगों को अफवाहों पर ध्यान नहीं देने तथा प्रशासन एवं प्रिंट मीडिया के द्वारा दी जाने वाली सूचनाओं पर अमल करने की अपील की गयी.