25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डेढ़ घंटे तक लपटों‍ में समाया रहा ऑडिटोरियम

अगलगी से दहशत. स्वतंत्रता दिवस पर होने हैं ऑडिटोरियम में कार्यक्रम क्षति के आकलन के लिए अधिकारियों के स्तर पर होगी समीक्षा रविवार होने के कारण जोनल कार्यालय में कर्मियों की संख्या थी काफी कम हाजीपुर : पूर्व मध्य रेलवे के दिग्घी-हाजीपुर स्थित जोनल कार्यालय परिसर में स्थित ऑडिटोरियम में रविवार की दोपहर भीषण आग […]

अगलगी से दहशत. स्वतंत्रता दिवस पर होने हैं ऑडिटोरियम में कार्यक्रम
क्षति के आकलन के लिए अधिकारियों के स्तर पर होगी समीक्षा
रविवार होने के कारण जोनल कार्यालय में कर्मियों की संख्या थी काफी कम
हाजीपुर : पूर्व मध्य रेलवे के दिग्घी-हाजीपुर स्थित जोनल कार्यालय परिसर में स्थित ऑडिटोरियम में रविवार की दोपहर भीषण आग लगने के बाद लाखों की क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं की गयी है कि कितने का नुकसान रेलवे को उठाना पड़ेगा. करीब डेढ़ घंटे तक ऑडिटोरियम से आग की लपटें उठती रहीं.
जानकारी के अनुसार अधिकारियों के स्तर पर क्षति के आकलन के लिए समीक्षा की जायेगी. उसी के बाद यह स्पष्ट हो पायेगा कि रेलवे को कितने का नुकसान हुआ. रविवार की दोपहर जैसे ही ऑडिटोरियम में आग लगने की सूचना मिली सदर थाने की पुलिस अविलंब मौके पर पहुंची. उसके बाद अग्निशमन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी चार दमकलों के साथ मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया.
ऑडिटोरियम में ही आयोजित होता है कार्यक्रम : मालूम हो कि जोनल कार्यालय परिसर में स्थित ऑडिटोरियम में ही प्रत्येक वर्ष स्वतंत्रता एवं गणतंत्र दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक व अन्य कार्यक्रम होते हैं.
उक्त आयोजन को लेकर ही रविवार को तैयारी की जा रही थी. इसी दौरान ऑडिटोरियम में आग लग गयी. 26 सितंबर, 2014 को तत्कालीन महाप्रबंधक मधुरेश कुमार ने वैशाली रेल प्रेक्षागृह के रूप में उक्त ऑडिटोरियम का उद्घाटन किया था. आग लगने के बाद रेलवे का संसाधन काम नहीं आया. जानकारों की मानें तो बोरिंग अगर काम कर गयी होती, तो नुकसान काफी कम होता और समय रहते आग पर काबू पाने का प्रयास भी शुरू हो जाता.
जीआरपी ने एसी का काम कर रहे तीन कर्मियों को रोक कर रखा है और आग लगने के कारणों की तफतीश की जा रही थी. उधर, जानकारी के अनुसार काम कर रहे कर्मियों में से एक का हाथ भी बुरी तरह जल गया है.
काफी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू
करीब डेढ़ घंटे तक ऑडिटोरियम से आग की लपटें उठती रहीं. मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. दो घंटे तक घटना स्थल पर अफरा-तफरी मची रही. रेलवे के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं पुलिस की भीड़ के साथ-साथ अन्य लोगों की भीड़ भी जुटी रही. रविवार का दिन होने के कारण जोनल कार्यालय में भी काफी कम संख्या में कर्मचारी मौजूद थे. जिस समय आग लगी, उस समय कर्मचारियों को सूझ नहीं रहा था कि वे आग पर काबू करने के लिए क्या करें. बाद में अग्निशमन विभाग को सूचना दिये जाने पर मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया.
क्या कहते हैं अधिकारी
ऑडिटोरियम का एसी काम नहीं कर रहा था. इसलिए संवेदक को एसी ठीक करने का निर्देश दिया गया था. संवेदक को पूर्व में ही सावधानी के साथ काम करने का निर्देश दिया गया था. बावजूद इसके ऑडिटोरियम में आग लग गयी.
दिनेश प्रसाद सिंह, सीनियर सेक्शन इंजीनियर, पूर्व मध्य रेलवे, हाजीपुर
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
चार दमकल मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया. रेलवे का कोई भी अग्निशमन यंत्र कार्य नहीं कर रहा था. अगर रेलवे का अग्निशमन यंत्र कार्य करता, तो नुकसान कम होता.
महेंद्र चौधरी, आरपीएफ थानाध्यक्ष, हाजीपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें