हाजीपुर : बिहार के हाजीपुर में एनएच-77 पर शुक्रवार की सुबह सात बजे उस समय अफरातफरी मच गयी जब अचानक एक चलती कार में आग लग गयी और देखते ही देखते कार धू-धू कर जल गयी. कार के अगले हिस्से से धुंआ निकलता देख चालक ने कार को सड़क किनारे साइड कर रोक दिया. कार के रुकते ही अगले हिस्से में आग की लपटें फैल गयी. इस दौरान कार का गेट लॉक हो गया और पिछले सीट पर बैठे दो लाेग कार में फंस गये. हालांकि बाद में ये लोग कार से बाहर निकलने में सफल हो गये.
घटना सदर थाना क्षेत्र के धोबघट्टी गांव के समीप हुयी. टेबरलेट कंपनी की बीट मॉडल की कार पहेतियां पंचायत के पूर्व मुखिया चन्देश्वर राय की थी. यह घटना तब हुयी जब पूर्व मुखिया के पुत्र सह पहेतिया पंचायत के पैक्स अध्यक्ष राजीव कुमार अपने चाचा प्रेम कुमार के साथ घर से हाजीपुर जा रहे थे. कार पहेतिया गांव निवासी व पूर्व मुखिया का चालक विनोद कुमार चला रहा था. आग लगने का कारण इंजन में शॉट सर्किट बताया गया है.
जानकारी के अनुसार हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच पर कार तेजी से गुजर रही थी. धोबघट्टी गांव के समीप राजीव कुमार और प्रेम कुमार कार में फंस गए. यह तो महज संयोग रहा कि कार के रुकते ही विनोद चालक गेट खोलकर बाहर निकला था और वह गेट खुला हुआ था. कार के तीनों गेट लॉक होने का आभास होते ही अंदर बैठे चाचा-भतीजा के होश उड़ गए, लेकिन चालक के इशारे पर दोनों खुले गेट से बाहर निकल गए और एक बड़ा हादसा टल गया.
घटना की सूचना सदर थाने की पुलिस को दी. आननफानन में सदर पुलिस दमकलकर्मी के साथ मौके पर पहुंचे और आग की लपटों पर काबू पाया. पुलिसने बताया कि कार मालिक ने शॉट सर्किट के कारण इंजन से उठी चिनगारी से आग लगने की सूचना दी है. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.

