अफवाह. बेलसर ओपी के सोरहत्था भंगहा टोला की घटना
Advertisement
नवविवाहिता का बाल काटने से दहशत
अफवाह. बेलसर ओपी के सोरहत्था भंगहा टोला की घटना बेलसर : बेलसर ओपी के सोरहत्था भंगहा टोला में सोमवार की शाम एक महिला की बाल काटने की घटना के बाद पूरे प्रखंड क्षेत्र में दहशत का माहौल है. ग्रामीण रतजगा कर रहे है. बाल काटने की घटना के बाद इलाके में तरह-तरह के चर्चाओं का […]
बेलसर : बेलसर ओपी के सोरहत्था भंगहा टोला में सोमवार की शाम एक महिला की बाल काटने की घटना के बाद पूरे प्रखंड क्षेत्र में दहशत का माहौल है. ग्रामीण रतजगा कर रहे है. बाल काटने की घटना के बाद इलाके में तरह-तरह के चर्चाओं का बाजार गर्म है. कोई दैवीय प्रकोप मान रहा है, तो कोई इसे शरारती तत्वों का करतूत, कारण चाहे जो भी हो, लेकिन जिस तरह से महिला के बाल काटने के बाद बाल का गायब हो जाना मामला को पेचीदा बना दिया है. वहीं घटना के बाद कथित बाल काटने वालों को अदृश्य होने की बात भी रहस्य बना हुआ है.
पीड़ित महिला की दो माह पहले ही हुई थी शादी
बेलसर ओपी क्षेत्र में बाल काटे जाने की यह पहली घटना है. जिस महिला की बाल काटे गये है, उसकी शादी दो माह पूर्व ही हुई है. घटना भंगहा टोला निवासी लालू राय की पत्नी रंगीला कुमारी के साथ हुई है. बाल काटे जाने के बाद बेहोशी की हालात में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मंगलवार को डॉक्टरों ने अस्पताल से छुट्टी दे दी है. बाल काटने से पीड़ित महिला अस्पताल से मायके चली गयी है. ग्रामीणों में इस घटना के बाद डर का माहौल है. ग्रामीण टोटका और तंत्र-मंत्र का सहारा ले रहे है. गांवों की महिलाओं का कहना है कि आगे इस तरह की घटना नहीं हो, इसके लिए लोग पूजा-पाठ कर रहे है. ग्रामीण मुन्ना राय, शांति देवी समेत कई महिलाओं ने घटना के बारे में बताया कि जिस महिला की बाल कटी है, उसकी बहन का भी चोटी उसके ससुराल कांटी में एक दिन पहले काट ली गयी थी. उसे भी बेहोशी की हालत में परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया था.
खीर बनाने के लिए चावल चुन रही थी नवविवाहिता: लालू राय के घर सोमवार की शाम रक्षाबंधन को लेकर घर में खीर बनाने की तैयारी हो रही थी. घर के सभी सदस्य घर के बाहर मवेशी को दाना-पानी दे रहे थे. लालू राय की नवविवाहिता घर के मुख्य प्रवेश द्वार पर बैठी चावल चुन रही थी. उसके लंबे-लंबे बाल थे. चावल चुनने के दौरान महिला की चिल्लाने की आवाज आयी. परिजन सहित आसपास के लोग जब पहुंचे, तो उसके बाल कटे हुए थे. लेकिन वहां पर कटे बाल नहीं थे. महिला ने इशारा में बतायी की दो महिला की छाया ने बाल काट लिया है. लेकिन वहां पर महिला के शिवा कोई मौजूद नहीं थी. उसके बाद महिला बेहोश हो गयी. ओझा गुणी भी आये परंतु महिला को होश नहीं आया. परिवार वालों ने अस्पताल में भर्ती कराया है.
घर के बाहर नीम के पत्ते और नीबू लटकाने की मची होड़
यह घटना जंगल में आग की तरह फैल चुकी है. जितनी मुंह उतनी बाते हो रही है. टोले के लोग डरे सहमें है. सभी अपने घरों के बाहर नीम के पत्ते और नीबू लटका चुके है. गांवों में धूप अगरबत्ती जलाया जा रहा है. महिलाएं, पुरुष और बच्चे एक साथ बैठ कर रात गुजार रहे है. मंगलवार को दिन में भी महिलाएं समूह में बैठी देखी गयी. सभी के चेहरे पर खौफ दिख रहा है. टोले की खौफजदा महिलाएं खेतों में काम पर भी नहीं जा रही है. इधर प्रखंड क्षेत्र के सभी गांवों में भी महिलाओं में दहशत है.
बोले पुलिस पदाधिकारी
थाना क्षेत्र के भंगहा टोला में एक नवविवाहिता की बाल काटने की सूचना मिली है. थाना क्षेत्र का यह पहला मामला है. घटना को लेकर लोग तरह-तरह की अटकलें लगा रहे है. लोगों से अफवाह से बचने की अपील की गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
रणधीर कुमार, ओपी अध्यक्ष
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement