तफतीश . युवक की हत्या का खुलासा करने के लिए पुलिस हर पहलू पर कर रही जांच
Advertisement
आर कोड से दर्ज नाम खोलेगा हत्या का राज!
तफतीश . युवक की हत्या का खुलासा करने के लिए पुलिस हर पहलू पर कर रही जांच हाजीपुर : महुआ थाना क्षेत्र के करीहो चंवर में गला रेतकर हत्या कर फेंकी गयी युवक के हत्यारों का राज उसका मोबाइल खोलेगा. मृतक के मोबाइल नंबर में दर्ज आर अक्षर का कोड पुलिस के लिए तुरुप का […]
हाजीपुर : महुआ थाना क्षेत्र के करीहो चंवर में गला रेतकर हत्या कर फेंकी गयी युवक के हत्यारों का राज उसका मोबाइल खोलेगा. मृतक के मोबाइल नंबर में दर्ज आर अक्षर का कोड पुलिस के लिए तुरुप का पत्ता का साबित होगा. युवक की हत्या की पहेली में उलझी पुलिस अब मोबाइल का सीडीआर खंगालने में जुट गयी है. आर अक्षर से कोड से मोबाइल में दर्ज व्यक्ति की पहचान होते ही पुलिस हत्यारों के गिरेवान तक पहुंच जायेगी. युवक की निर्मम हत्या की जांच में जुटी पुलिस का दावा है
कि बहुत जल्द पुलिस हत्यारों की शिनाख्त कर लेगी और हत्या में संलिप्त सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.मालूम हो कि सोमवार की सुबह शौच जाने के दौरान ग्रामीणों ने चंवर में गला रेतकर हत्या कर फेंकी गयी एक युवक की लाश देखी थी. युवक का शव होने की खबर पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गयी. आसपास के गांव के सैकड़ों लोग घटनास्थल पर पहुंच गये. लोगों की भीड़ के बीच एक ही उत्सुकता बनी हुई थी कि आखिर मृतक कौन और कहां का रहने वाला है.
हालांकि कुछ देर बाद भीड़ में शामिल एक व्यक्ति ने मृतक की पहचान राजापाकर प्रखंड क्षेत्र के लंगुराव बिलंदपुरपुर पंचायत के बाकरपुर गांव निवासी वीरभूषण सिंह के 18 वर्षीय पुत्र विक्की कुमार के रूप में की. इसके बाद मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दी गयी. इधर थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या कर शव फेंके जाने की सूचना मिलते ही पुलिस महकमें में खलबली मच गयी. महुआ थाने की पुलिस आनन फानन में घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की और
घटना के संबंध में विशेष जानकारी हासिल की. हालांकि स्थानीय लोगों ने ऐसा कुछ भी स्पष्ट नहीं बताया कि युवक की हत्या घटनास्थल पर ही की गयी अथवा अन्यत्र हत्या कर पुलिस को भ्रमित करने के लिए हत्यारों ने शव को लाकर यहां फेंक दिया. पुलिस भी घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद प्रथम दृष्टया यह मान रही है कि युवक की अन्यत्र हत्या करने के बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए चंवर के सुनसान स्थान पर लाकर फेंका गया है.
सदर अस्पताल में मचा कोहराम : घटनास्थल से शव को अपने कब्जे में लेकर पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए यहां सदर अस्पताल लेकर चली आयी. उधर विक्की की हत्या की जानकारी मिलते ही उसके परिजन व रिश्तेदार भाग कर सदर अस्पताल पहुंच गए. पोस्टमार्टम हाउस के समीप शव को देखते ही परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे. इस दौरान वहां कोहराम मच गया. अस्पताल में अन्य मरीजों के इलाज के कराने आये परिजनों की भीड़ जुट गयी. सभी के आंखें नम थी.
महुआ के करीहो चंवर में फेंकी मिली थी लाश, अब मोबाइल का सीडीआर खंगालेगी पुलिस
एकलौती बहन भाई को नहीं बांध सकी राखी
दो भाइयों और एक बहन में विक्की सबसे बड़ा था. रक्षाबंधन पर्व पर विक्की को राखी बांधने के लिए पहुंचने वाली उसकी बहन शिवानी को जब सोमवार की सुबह यह मनहुश खबर मिली तो वह वेहोश हो गयी. वह अपने परिजनों के साथ महुआ के तरोड़ा गांव स्थित मायका से लंगुरवा विलंदपुर गांव पहुंची. भाई को राखी बांधने के अरमान उसके अधूरे रह गये. घर में कोहराम मचा हुआ था. रक्षाबंधन के दिन गांव के युवक की हत्या की खबर से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ था.
क्या कहते है पुलिस अधीक्षक
महुआ थाना क्षेत्र में एक युवक की गला रेतकर हत्या कर फेंका गया शव बरामद हुआ है. पुलिस हत्यारों की पहचान के लिए कई बिंदुओं पर जांच कर रही है. मृतक के मोबाइल का सीडीआर खंगाला जा रहा है. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के लिए आगे की कार्रवाई करेगी.
राकेश कुमार, एसपी, वैशाली
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement