लालगंज : थाना क्षेत्र के ऐतवारपुर शिशौला गांव निवासी अामजद अंसारी के घर सोमवार की शाम छह बजे के करीब गैस सिलिंडर अचानक फट गया. जिससे घर में आग लग गयी. जहां लोगो ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबु पाया. हलांकि घटना के समय किचेन में कोई भी महिला नहीं थी. नहीं तो बड़ी दुर्घटना घट जाती.
घटना के सम्बन्ध में पीड़ित मो. अमजद अंसारी ने बताया कि रविवार को ही हमने अपनी पत्नी चांद बीबी के नाम से इंडियन कंपनी का गैस कनेक्शन प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना अंतर्गत करताहां इंडेन ग्रामीण वितरक नामक एजेंसी से लिया था. जिसका कनेक्शन हमने अभी ही किया था. लगभग 20 मिनट तक गैस से खाना बनाने का काम भी हुआ.
जिसके बाद अचानक विस्फोट के साथ सिलिंडर फट गया. संयोग है की अधिक गर्मी लगने के कारण चांद बीबी खाना चढ़ाकर किचेन से बाहर आ गई थी. नहीं तो बड़ी अनहोनी हो जाती. घटना के बाद घटनास्थल पर लोगो की भीड़ लग गयी थी. जहां लोगो में गैस कंपनी एवं एजेंसी के प्रति भारी रोष देखा गया.