29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

373 मेधावी छात्र-छात्राएं सम्मानित

हाजीपुर : नगर के बसावन सिंह इंडोर स्टेडियम में रविवार को प्रभात खबर की ओर से प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में 373 मेधावी बच्चों सम्मानित किया गया. सम्मानित होने को पहुंचे बच्चों व उनके अभिभावकों में बेहद उत्साह रहा. मुख्य अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे पुलिस अधीक्षक […]

हाजीपुर : नगर के बसावन सिंह इंडोर स्टेडियम में रविवार को प्रभात खबर की ओर से प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में 373 मेधावी बच्चों सम्मानित किया गया. सम्मानित होने को पहुंचे बच्चों व उनके अभिभावकों में बेहद उत्साह रहा.
मुख्य अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सहित विशिष्ट अतिथियों ने बच्चों की हौसला अफजाई की. जीवन पथ पर निष्ठा के साथ गंभीर अध्ययन करते हुए बढ़ने की सलाह दी. पुलिस अधीक्षक ने बच्चों व उनके अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि अभिभावकों को जबरन अपने बच्चों पर सपने नहीं थोपने चाहिए, बल्कि उनके साथ बातचीत कर यह समझने का प्रयास करना चाहिए कि बच्चे जीवन में किस क्षेत्र को चुनना चाहते हैं.
समारोह में एसपी के अलावा उद्योगपति सह अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश संरक्षक इ रवींद्र कुमार सिंह, वैशाली कृषि केंद्र के प्रोपराइटर व निरसू नारायण सिंह कॉलेज सिंघाड़ा के प्रोफेसर संजय कुमार सिंह, जेआरए ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के निदेशक जागेश्वर राय एवं आरएन कॉलेज के अर्थशास्त्र के पूर्व विभागाध्यक्ष सह गुरु वशिष्ठ विद्यायन के संस्थापक डॉ दामोदर प्रसाद सिंह सहित कई गणमान्य हस्तियां मौजूद रहीं. कार्यक्रम के दौरान विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने भव्य व मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें