गोरौल : थाना क्षेत्र के गंजहाट के निकट एनएच 77 के प्लाई ओवरब्रिज पर से पुलिस ने एक टेंपों पर ऑटोमैटिक विदेशी हथियार के साथ चार अपराधी को गिरफ्तार किया. सभी अपराधी किसी बड़े घटना को अंजाम देने को फिराक में थे.सभी अपराधी वैशाली और मुजफ्फरपुर जिले के अलग अलग थाना क्षेत्र के बताये गये है.
थाना अध्यक्ष दिलीप कुमार ने बताया कि गिरफ्तारी उस वक्त हुई जब पुलिस रात्रि गश्ती में थी. खासकर बोल बम के दौरान गोरौल थाने में पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक अवध बिहारी झा एनएच77 पर डीएपी जवानों के साथ गश्ती पर थे.
गश्ती के दौरान सघन चेकिंग चल रही थी. इसी बीच हाजीपुर की ओर से एक ब्लू रंग कि मैजिक टेंपों जिसका नंबर वी. आर. 31 पी. ए. 2471 पर कुछ संदिग्ध युवा देखे. पुलिस बल ने गाड़ी रोककर गाड़ी पर बैठे युवाओं की तलाशी ली गयी तो दो विदेशी हथियार, नाइन एम एम पिस्टल मैगजीन सहित, छह जिंदा कारतूस,मोबाइल चार मिला.
गिरफ्तार व्यक्ति के सकरा थाना क्षेत्र के मेथौरा गांव निवासी मो. नूर आलम का पुत्र मो. दुलारे,मिनापुर थाना क्षेत्र के तेहाई मदारीपुर गांव निवासी शकी आलम का पुत्र वदरे आलम,मनियारी थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव निवासी सुरेंद्र राय का पुत्र मिथिलेश कुमार उर्फ मिथिला,वैशाली जिले के सराय थाना क्षेत्र के मठियार टोक सोनवर्षा गांव निवासी मो. हसन का पुत्र मो. वहीद बताया गया है