Advertisement
स्नान के दौरान युवक की मौत
महनार . महनार नगर क्षेत्र के जककोपुर निवासी उमेश पासवान का पुत्र लक्ष्मण पासवान 18 वर्ष की गंगा नदी में स्नान के दौरान डूब गया, जिसे तत्काल पानी से निकल कर महनार पीएचसी परिजनों द्वारा लाया गया, जहां पर डॉ बीएन भगत द्वारा जांच के बाद मृत घोषित किया गया. बताया गया है कि मृतक […]
महनार . महनार नगर क्षेत्र के जककोपुर निवासी उमेश पासवान का पुत्र लक्ष्मण पासवान 18 वर्ष की गंगा नदी में स्नान के दौरान डूब गया, जिसे तत्काल पानी से निकल कर महनार पीएचसी परिजनों द्वारा लाया गया, जहां पर डॉ बीएन भगत द्वारा जांच के बाद मृत घोषित किया गया.
बताया गया है कि मृतक के घर कारिख बाबा की पूजा थी, जिसकों लेकर तैयारी जोरों पर की जा रही थी. लक्ष्मण की मृत्यु की खबर आते ही सारी खुशी मातम में बदल गयी. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी कर ही रही थी, उधर अधिकारियों द्वारा भी मृतक के परिजन को मुआवजे की राशि दी जाने की प्रक्रिया जारी शुरू कर दी गयी थी. इस बीच परिजनों ने मृतक को जिंदा होने की बात करते हुए शव को पीएचसी उठाकर किसी चाक वाले के पास ले जाने की बात करते हुए ले गये .
मृतक का शव परिजन ने हाथों पर उठाकर ऑटो से ले गये तथा चाक पर चलाने के बाद जिंदा नहीं होने पर उसे पुन पीएचसी लाया गया . इस दौरान एंबुलेंस नहीं उपलब्ध कराएं जाने का परिजनों ने आरोप लगाया है इस संबंध में मौके पर उपस्थित डॉ बीएन भगत ने बताया कि युवक को मृत घोषित करने के बाद भी परिजन उसे अन्यत्र ले जाने के लिए एंबुलेंस सुविधा मांग रहे थे इस बीच अगर कोई इमरजेंसी मरीज आता तो हम क्या करते इस कारण एंबुलेंस उपलब्ध नहीं कराया गया .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement