21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फाइनेंस कंपनी के कर्मी की गोली मार कर हत्या

सारण के परसा का रहनेवाला था दीपक बिदुपुर (वैशाली) : जिले के बिदुपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार की देर रात एक फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी को गोली मार कर हत्या कर दी गयी. मृतक दीपक कुमार महतो (25) सारण जिले के परसा थाना क्षेत्र के सोनहो गांव निवासी गोधन महतो का पुत्र था. घटना हाजीपुर-जंदाहा […]

सारण के परसा का रहनेवाला था दीपक
बिदुपुर (वैशाली) : जिले के बिदुपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार की देर रात एक फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी को गोली मार कर हत्या कर दी गयी. मृतक दीपक कुमार महतो (25) सारण जिले के परसा थाना क्षेत्र के सोनहो गांव निवासी गोधन महतो का पुत्र था. घटना हाजीपुर-जंदाहा एनएच 103 पर चकसिकंदर बाजार स्थित सुरत्ना फ्यूल नामक पेट्रोल पंप के समीप स्थित पुलिया के पास हुई. यह घटना तब हुई जब वह जंदाहा क्षेत्र से कंपनी के रुपये की वसूली कर बाइक से लौट रहा था.
अपराधियों ने उसके सीने में गोली मारी, जिससे वह मौके पर ही ढेर हो गया. और वह मौके पर ढ़ेर हो गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि अपराधी कितने की संख्या में थे, पता नहीं चला सका. हालांकि कुछ लोगों ने बताया कि उसके पास से बैग लूटने के बाद अपराधियों ने उसे गोली मार दी.
इधर, गोली की आवाज सुनते ही आसपास के लोग वहां जुट गये. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना बिदुपुर थाने की पुलिस को दी. दलबल के साथ मौके पर पहुंचे.
वहीं, बिदुपुर के थानाध्यक्ष ललन प्रसाद चौधरी ने बताया कि मृतक की पहचान हो गयी है. अपराधियों ने कर्मचारी की हत्या किस उद्देश्य से की है, यह फिलवक्त स्पष्ट नहीं हो सका है. मृतक की बाइक मौके पर बरामद हुयी है. उसने अपने कान में एयर फोन लगा रखा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें