देसरी : पथ निर्माण विभाग के चांदपुरा-देसरी-महुआ सड़क के निर्माण कार्य चल रही है. सड़क में कई जगहों पर पुल का निर्माण कार्य चल रहा था. बिना डायवर्सन बनाये ही कई पुलों को तोड़ दिया गया था. झमाझम बारिश से सड़क पूर्ण रूप से कीचड़ में तब्दील हो गयी है. जंदाहा प्रखंड के गराही में पुल निर्माण को लेकर थोड़ी सी मिट्टी डाल कर बिना होम पाइप लगाये ही डायवर्सन पथ बनाया गया था, जो बारिश के पानी में बह गया है. जिसके कारण गाजीपुर से बहसी तक आवागमन बाधित हो गयी है. सड़क से बाइक एवं साइकिल सवार ही आ जा पा रहे हैं.
BREAKING NEWS
सड़क पर आवागमन आंशिक रूप से बाधित
देसरी : पथ निर्माण विभाग के चांदपुरा-देसरी-महुआ सड़क के निर्माण कार्य चल रही है. सड़क में कई जगहों पर पुल का निर्माण कार्य चल रहा था. बिना डायवर्सन बनाये ही कई पुलों को तोड़ दिया गया था. झमाझम बारिश से सड़क पूर्ण रूप से कीचड़ में तब्दील हो गयी है. जंदाहा प्रखंड के गराही में […]
बड़े वाहनों को अन्धराबड़ के रास्ते होकर जाना-आना पड़ रहा है.
महुआ-देसरी-चांदपुरा सड़क पूर्ण रूप से कादो कीचड़ में तब्दील हो गयी है. सड़क पर दिन भर गाड़ियों के फंसने के सिलसिला जारी रहा. कई वाहन पलटते-पलटते बची. झमाझम बारिश होने और डायवरसन पथ सही तरीके से नहीं बनाने के कारण सड़क पर चलने वाले वाहन चालकों एवं राहगीरों को काफी परेशानी हुई. जिला पार्षद चंदेश्वर पासवान, प्रमुख रामजनम राय, समिति सदस्य मुरली प्रसाद मुकेश ने पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों से अविलंब सड़क को यातायात बहाल होने लायक बनवाने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement