28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

11 दुकानों से लाखों की चोरी

सराय : हाजीपुर-महुआ रोड में स्थित रानीपोखर हाट से रविवार की रात करीब ग्यारह बजे 11 दुकानों में भीषण चोरी हो गयी. जानकारी के अनुसार रविवार की रात मूसलाधार वर्षा का फायदा उठाकर अज्ञात चोर बंद मोबाइल, सिंगार दुकान, दवा दुकान, फर्नीचर दुकान, आलू गोदाम, वैशाली टेलर, रेडिमेंट दुकान, मसाला दुकान, किराना स्टोर, होटल इत्यादि […]

सराय : हाजीपुर-महुआ रोड में स्थित रानीपोखर हाट से रविवार की रात करीब ग्यारह बजे 11 दुकानों में भीषण चोरी हो गयी. जानकारी के अनुसार रविवार की रात मूसलाधार वर्षा का फायदा उठाकर अज्ञात चोर बंद मोबाइल, सिंगार दुकान, दवा दुकान, फर्नीचर दुकान, आलू गोदाम, वैशाली टेलर, रेडिमेंट दुकान, मसाला दुकान, किराना स्टोर, होटल इत्यादि दुकानों में चोर करकट तोड़कर अंदर प्रवेश कर गये. दुकान में रखे कीमती समान और गल्ला में रखे नकदी समेत एक लाख से अधिक की चोरी कर ली गयी.

जब सुबह दुकान खोलने टेलर मास्टर प्रमोद कुमार आये, तो देखा कि ऊपर का करकट टूटा हुआ है. ग्राहक का कपड़े, पेंट, शर्ट, सूट आदि गायब थे. गल्ला में रखे रुपये भी नहीं थे. बगलगीर मसाला दुकानदार ने देखा कि उसके दुकान का भी करकट तोड़कर गल्ला में रखे दस हजार रुपये गायब थे. सभी पीड़ितों ने सराय पुलिस को घटना की सूचना दी. इस पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच की. दुकानदारों के बयान पर अज्ञात चारों ने विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी. घटना के संबंध में थानाध्यक्ष रमण कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. बराबर हो रही चोरी से लोगों में खौफ का माहौल है.

गल्ला में रखे नकदी समेत एक लाख से अधिक की चोरी कर ली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें