गोरौल : प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, भानपुर बरेबा में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी शिक्षा अजय झा ने जाकर आश्वासन दिया कि अगले शनिवार तक छात्रवृति और पोशाक राशि का भुगतान हर हालत में हो जायेगा. यदि नहीं होता है, तो ग्रामीण अगले सोमवार से स्कूल में तालाबंदी कर सकते हैं. शनिवार को छठे दिन भी विद्यालय में तालाबंदी जारी रहा. करीब चार बजे डीपीओ अजय झा, गोरौल बीआरसी से बीइओ सुशील कुमार के साथ उक्त विद्यालय पहुंचे. उनके साथ पंचायत के मुखिया रवि भी थे. ग्रामीणों की एक ही मांग थी कि छात्रवृति और पोशाक राशि का वितरण हो जाये.
डीपीओ श्री झा द्वारा काफी समझने के बाद ग्रामीण इस बात पर राजी हो गये कि शनिवार तक उक्त राशि का वितरण नहीं हुआ तो सोमवार से विद्यालय में पुन ताला लगा दिया जायेगा. एक समय ऐसा भी आया कि ग्रामीण राकेश कुमार शिक्षक से यह पूछने लगे कि बताये कब तक छात्रवृति और पोशाक राशि निकासी के बाद उसमें से किन किन लोगों को राशि दिया गया. भारी हंगामे के बीच डीपीओ ने ग्रामीण से आग्रह किये कि हम इस जिले में अभी आये है. हमे भी आप समय दें.
वहीं शिक्षक राकेश कुमार को आदेश दिया गया कि अगले शनिवार तक छात्र-छात्राओं के बीच छत्रवृति राशि का वितरण कर दें. अन्यथा आपके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी. ग्रामीण इतना उग्र थे कि अधिकारियों की बात सुनने को तैयार नहीं थे. काफी मशक्कत करने के बाद डीपीओ ने ग्रामीणों को विश्वास में लिया. उसके बाद ग्रामीणों द्वारा की जा रही हंगामा शांत हुई.
करीब 35 मिनट तक डीपीओ विद्यालय में रुके. हंगामा के समय प्रखंड प्रमुख मुन्ना कुमार भी पहुंचे. मामले को सलटाने का प्रयास किया. कौशर परवेज खां, धर्मेंद्र कुमार, अरविंद आर्य के अलावे करीब आधा दर्जन दूसरे विद्यालयों के शिक्षक भी डीपीओ के साथ बरेबा विद्यालय में गये थे.