29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बुनियादी सुविधाओं की राह देख रहे लोग

हाजीपुर : नगर परिषद अपने बजट का 90 प्रतिशत हिस्सा नागरिक सुविधाओं पर खर्च करने का दावा करता है. इसके बावजूद नगरवासियों को कई आवश्यक सुविधाओं को लेकर परेशान हो रहें हैं. पेयजल, रोशनी, नाला और साफ-सफाई की समस्या से हर वार्ड के लोग परेशान हैं. इन समस्याओं के निदान और शहर के सौंदर्यीकरण से […]

हाजीपुर : नगर परिषद अपने बजट का 90 प्रतिशत हिस्सा नागरिक सुविधाओं पर खर्च करने का दावा करता है. इसके बावजूद नगरवासियों को कई आवश्यक सुविधाओं को लेकर परेशान हो रहें हैं. पेयजल, रोशनी, नाला और साफ-सफाई की समस्या से हर वार्ड के लोग परेशान हैं. इन समस्याओं के निदान और शहर के सौंदर्यीकरण से जुड़ी कई महत्वपूर्ण योजनाएं पूरी होने का नगरवासियों को बेसब्री से इंतजार है. इस वित्तीय वर्ष में नगर परिषद ने तीन अरब 53 करोड़ 17 लाख 60 हजार रुपये खर्च करने का प्रावधान कर रखा है.
इन कार्यों पर टिकी हैं नगरवासियों की निगाहें : नगर पर्षद के वर्तमान बजट में जिन कार्यों को पूरा करने का प्रावधान किया गया है, उनमें नगर के मुख्य स्थानों पर महिलाओं एवं पुरुषों के लिए आधुनिक शौचालयों का निर्माण, नगर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर पार्क का निर्माण, नगर के प्रमुख चौक-चौराहों पर हाइ मास्टर लाइट एवं रामाशीष चौक से कोनहारा घाट तक रोड के डिवाइडर पर एलइडी स्ट्रीट लाइट लगाने का काम शामिल है. साथ ही नगर के विभिन्न वार्डों में सड़कें, गली-नाली एवं ड्रेनेज निर्माण की योजना है.
इन कार्यों के अलावे शहर के बुद्ध मूर्ति चौक से गंडक पुल तक सड़क का चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण, नगर के छोटे-छोटे तालाब एवं पोखर का सौंदर्यीकरण, ऐतिहासिक ताज बाग पोखर का सौंदर्यीकरण और इसमें बोटिंग क्लब व लाइट की व्यवस्था, नगर के बाला दास घाट से कोनहारा घाट तक लोगों की सैर के लिए नदी में बोट का प्रबंध आदि कार्य किये जाने हैं. वित्तीय वर्ष के चार माह बीत गये. अभी तक धरातल पर किसी भी काम की शुरूआत नहीं हुई है. अगले सात-आठ महीने में नगर पर्षद किन-किन कार्यों को अंजाम देता है, इस पर नगरवासियों की निगाहें टिकी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें