29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीका हत्याकांड की जांच में छह महीने भी पड़े कम

हाजीपुर : सदर थाना क्षेत्र के दिग्धी स्थित मजीराबाद स्थित राजकीय आंबेडकर आवासीय बालिका उच्च विद्यालय में बीते आठ जनवरी को कक्षा 10वीं की छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के छह महीने बीत जाने के बाद भी हत्याकांड की जांच पूरी नहीं हो सकी है. जिला पुलिस की ओर से जानकारी मिली है कि […]

हाजीपुर : सदर थाना क्षेत्र के दिग्धी स्थित मजीराबाद स्थित राजकीय आंबेडकर आवासीय बालिका उच्च विद्यालय में बीते आठ जनवरी को कक्षा 10वीं की छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के छह महीने बीत जाने के बाद भी हत्याकांड की जांच पूरी नहीं हो सकी है. जिला पुलिस की ओर से जानकारी मिली है कि उक्त कांड की जांच सीआइडी कर रही है. महीनों के बाद भी हत्याकांड से जुड़े तथ्यों का अंतिम रूप से खुलासा नहीं किया जा सका है. छात्रा की मौत के बाद स्कूल की प्राचार्या डॉ इंदू कुमारी एवं एक शिक्षक शिव पासवान को निलंबित कर दिया गया था. पुलिस ने उस वक्त इस मामले में कार्रवाई करते हुए कांड के नामजद दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. अब दिवंगत छात्रा के परिजनों को इंसाफ मिलने का इंतजार है.
राष्ट्रीय महिला आयोग ने मामले में दिये थे कड़े निर्देश : मालूम हो कि छात्रा की मौत के बाद राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्या सुषमा साहू ने उक्त छात्रावास में पहुंच कर मामले की पूरी जानकारी ली थी. श्री मति साहु ने उस वक्त अधिकारियों को काफी फटकार भी लगायी थी. सदस्या ने छात्रावास में दलित छात्रा की हुई संदेहास्पद मौत के कारणों की जांच कर 30 जनवरी 2017 तक उसकी रिपोर्ट सौंपने को कहा था.
सीसीटीवी से छात्रावास की हो रही निगरानी : मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन द्वारा छात्रावास में सीसीटीवी से अनवरत निगरानी करते रहने के कड़े निर्देश दिये गये हैं. इस मामले में मृतक के परिजनों ने हत्याकांड की गंभीरता से जांच कर दोषियों को कड़ी सजा देने का अनुरोध करते हुए धरना-प्रदर्शन भी किया था. बाद में मामले को सीआडी को सौंप दिया गया. मगर घटना के छह महीने बीत जाने के बाद भी अब तक उक्त हत्याकांड का पूरा-पूरा खुलासा नहीं किया जा सका है.
क्या था मामला : आठ जनवरी 2017 को दिग्धी स्थित राजकीय आंबेडकर आवासीय बालिका उच्च विद्यालय की 10र्वी की छात्रा डीका कुमारी का शव छात्रावास परिसर में शव मिला था. शव मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गयी थी. छात्रा दलित समुदाय से थी. छात्रा के परिजनों को न्याय दिलाने को लेकर नगर में कई संगठनों ने आंदोलन भी किये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें