23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नकली फैक्टरी का भंडाफोड़

फैक्टरी को सील कर की गयी चौकीदार की तैनाती सराय/भगवानपुर : सराय थाना क्षेत्र के भकुरहर गांव में शुक्रवार को उस समय अफरातफरी मच गयी जब पुलिस ने नकली सीमेंट फैक्टरी का भंडाफोड़ करते हुए फैक्टरी को सील कर दिया. चार थानों के पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर नकली सीमेंट फैक्टरी […]

फैक्टरी को सील कर की गयी चौकीदार की तैनाती
सराय/भगवानपुर : सराय थाना क्षेत्र के भकुरहर गांव में शुक्रवार को उस समय अफरातफरी मच गयी जब पुलिस ने नकली सीमेंट फैक्टरी का भंडाफोड़ करते हुए फैक्टरी को सील कर दिया. चार थानों के पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर नकली सीमेंट फैक्टरी का उदभेदन किया. फैक्टरी से एसीसी, बिरला गोल्ड, कंक्रीटों सहित अन्य कंपनियों की हजारों बोरा नकली सीमेंट, सीमेंट बनाने की मशीन, रॉ- मेटेरीयल,खाली बोरी सहित अन्य सामानों को बरामद किया गया है.
जानकारी के अनुसार सराय पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि भकुरहर गांव में नकली सीमेंट बनाया जा रहा है. यहां तैयार नकली सीमेंट बाजारों में सप्लाइ की जा रही है. इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक को दी गयी. एसपी राकेश कुमार के निर्देश पर भगवानपुर थानाध्यक्ष विक्रम आचार्या, गोरौल थानाध्यक्ष दिलीप कुमार, सराय थानाध्यक्ष रमण कुमार एवं सदर थाने की पुलिस की एक टीम का गठन किया गया. टीम शुक्रवार को उक्त फैक्टरी में छापेमारी की.
जांच के दौरान पता चला कि इस फैक्टरी का संचालक भकुरहर गांव निवासी अरविंद राय का पुत्र अंजय कुमार है. पुलिस के पहुंचते और छापेमारी शुरू होते ही फैक्टरी का संचालक मौके से फरार हो गया. पुलिस फैक्टरी तथा बगल में स्थित गोदाम से कई नामचीन सीमेंट की हजारों बोरी तैयार सीमेंट, सीमेंट बनाने की मशीन, कई उपकरण, विभिन्न ब्रांडों की खाली नयी बोरी, रॉ-मेटेरियल आदि को जब्त कर लिया है. पुलिस एक ट्रक पर लदे कई कपंनियों के सीमेंट, खाली रैपर सहित अन्य सामान को कब्जे में लेकर थाने पर ले आयी है. फैक्टरी और गोदाम को सील कर दिया गया है. फैक्टरी परिसर में पांच चौकीदार की तैनाती कर दी गयी है. हलांकि पुलिस को मौके पर ग्रामीणों का कोपभाजन बनना पड़ा. छापेमारी के दौरान स्थानीय लोगों ने पुलिसिया कार्रवाई का विरोध किया.
ग्रामीणों ने बताया कि सराय में रेलवे का रैक प्वाईट है. आसपास सीमेंट की विभिन्न कंपनियों का गोदाम भी है. इन गोदामों में सीमेंट के फटे बोरे अथवा बोरे से गिरे सीमेंट को यहां लाया जाता है. उसे मशीन से फिर से पीस कर तैयार कर नयी बोरी में पैक कर फिर संबंधित गोदाम में ही भेजा जाता है. समाचार भेजे जाने तक टीम फैक्टरी की जांच-पड़ताल और आगे की कार्रवाई कर रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें