हाजीपुर : हाजीपुर-पटना मुख्य मार्ग पर महात्मा गांधी सेतु से गुरुवार की देर शाम स्कूटी से आयी एक युवती ने गंगा में छलांग लगा दी. युवती के गंगा में छलांग लगाते ही वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया. इधर, घटना की सूचना मिलते ही गंगा ब्रिज थानाध्यक्ष दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और युवती की स्कूटी को जब्त कर लिया. थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि देर शाम पटना की ओर से आ रही एक युवती ने सेतु के पाया नंबर 30 के समीप अपनी स्कूटी खड़ी कर गंगा में छंलाग लगा दी. सेतु पर ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मी कुछ समझ पाते, तब तक युवती गंगा में छंलाग लगा चुकी थी.
गंगा ब्रिज थानाध्यक्ष ने घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की इधर-उधर से पूरी जानकारी ली. पुलिस युवती की स्कूटी को जब्त कर थाने ले आयी. स्कूटी से मिले कागजात से पुलिस को यह जानकारी मिली है कि स्कूटी किसी अमित कुमार की है. अमित पटना के खेमनीचक का रहने वाला है. पुलिस का कहना है कि देर शाम के कारण वहां अंधकार होने की वजह से युवती की तलाश नहीं की जा सकी. हालांकि युवती के परिजनों से संपर्क स्थापित करने की कोशिश पुलिस कर रही है.परिजनों से जैसे ही संपर्क स्थापित होगा,घटना के कारणों का पता चल सकेगा.गंगा ब्रिज थानाध्यक्ष ने बताया कि युवती को तलाशने के लिए शुक्रवार को एसडीआरएफ की टीम को लगाया जायेगा.